बिहार कांग्रेस की बैठक में नेताओं का हंगामा, नए प्रभारी के सामने जताई नाराजगी

Smart News Team, Last updated: Tue, 12th Jan 2021, 12:13 AM IST
  • नवमनोनीत प्रभारी भक्त चरण दास को सोमवार को बिहार की पहली यात्रा में ही इसको लेकर आक्रोश का सामना करना पड़ा. उनके सदाकत आश्रम पहुंचते भारी विरोध शुरु हो गया, नेताओं ने टिकट बंटवारे में ‘पैसे का खेल’ और चुनाव में नेताओं की उदासीनता और पूर्ण रूप से सहयोग ना करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़़ा कर दिया.
बिहार कांग्रेस की बैठक में नेताओं का हंगामा, नए प्रभारी के सामने जताई नाराजगी

पटना: बिहार कांग्रेस नवमनोनीत प्रभारी भक्त चरण दास को तब विरोध का सामना करना पड़ा जब वह पटना के सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं संबोधित करने पहुंचे थे. विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन और 27 बाहरी उम्मीदवारों को टिकट देने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पनपा आक्रोश थम नहीं रहा है. नवमनोनीत प्रभारी भक्त चरण दास को सोमवार को बिहार की पहली यात्रा में ही इसको लेकर आक्रोश का सामना करना पड़ा. उनके सदाकत आश्रम पहुंचते भारी विरोध शुरु हो गया, नेताओं ने टिकट बंटवारे में ‘पैसे का खेल’ और चुनाव में नेताओं की उदासीनता और पूर्ण रूप से सहयोग ना करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़़ा कर दिया. जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला वह टिकट ‘बेचने’ का अरोप लगा रहे थे, तो चुनाव लड़ने वाले नेता अपनी पार्टी के नेताओं पर हराने का आरोप लगा रहे थे.

बैठक में भी प्रभारी ने नेताओं के सामने वर्तमान व्यवस्था के खिलाफ जमकर आक्रोश का इजहार किया. मीटिंग हॉल के बाहर भी कुछ कार्यकताओं ने जमकर हंगामा किया. बैठक में प्रभारी श्री दास चुपचाप सारा मंजर देखते रहे. पहली बैठक में पार्टी के सभी नेता उपस्थित थे. दूसरी बैठक देर शाम शुरू हुई, जिसमें केवल विधायक ही थे.

पटना: नेपाल से किडनैप कर लाए बच्चे आरोपियों के चंगुल से भागे, पुलिस ने बचाया

बैठक में संजीव टोनी और शकीलुज्जमा, जनार्दन शर्मा जैसे नेताओं ने खुलकर चुनाव में कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया. पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल ने जब पार्टी व्यवस्था के पक्ष में बोलना शुरू किया तो हंगामा और तेज हो गया. उसके बाद पार्टी की बैठक साफ दो धड़े में बंटी हुई दिखने लगी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और संचालन समीर कुमार सिंह ने की. बैठक में सभी वरीय नेताओं के साथ विधायक, विधान परिषद सदस्य, कार्यकारिणी के सदस्य और सहयोगी संगठनों के प्रमुख भी थे.

पटना: डॉक्टर की कार में मिला पैथालॉजी संचालक का शव, दो आरोपित पुलिस हिरासत में

इसके पहले पार्टी नेताओं ने एयरपोर्ट पर नये प्रभारी का जमकर स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के अलावा विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा और एआईसीसी सदस्य कपिलदेव यादव ने बुके देकर प्रभारी का स्वागत किया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें