पांच सितंबर को UPSC EPFO की परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- UPSC इस माह EPFO परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. इस परीक्षा के जरिए यूपीएससी के 421 पदों पर भर्ती होगी. जबकि UPSC इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में करेगा.

पटना. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन 5 सितंबर को EPFO की परीक्षा आयोजित करेगा. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इंफ्रोर्समेंट ऑफिसर-अकाउंट्स ऑफिसर, ईपीएफओ 2020 परीक्षा 2 सितंबर 2021 को आयोजित होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए यूपीएससी के 421 पदों पर भर्ती होगी. UPSC इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन करेगा.
बताते चलें कि पहले यह परीक्षा चार अक्टूबर 2020 को होनी थी. लेकिन देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इस महीने में UPSC इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
MDSBL में इन पदों के लिए वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई, फुल डिटेल्स
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों को UPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां होम पेज पर UPSC EPFO admit card ऑप्शन दिखेगा. उम्मीदवारों को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को यहां मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरकर सबमिट करना होगा. जिसके बाद संबंधित उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
अन्य खबरें
बिहार में बिना इंश्योरेंस वाली गाड़ी चलाने पर हुआ एक्सीडेंट तो वाहन होगा जब्त
बिहार में 10 हजार पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द नीतीश सरकार निकालेगी वैकेंसी
क्या लालू यादव फिर जेल जाएंगे, कोर्ट में एक और केस की सुनवाई जल्द पूरी होगी