'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' फिल्म से भड़के वैश्य, रिलीज रोकने की मांग, पढ़ें मामला
- क्या सोनम गुप्ता बेवफा है? फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरने लगी है. इस फिल्म को रिलीज होने से रोकने के लिए कैमूर के वैश्य समाज ने प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. इसके साथ प्रोड्यूसर के ऊपर फिल्म के माध्यम से वैश्य समाज को नीचा दिखाने का आरोप लगाया है.

पटना. जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?' फिल्म रिलीज होने वाली है. वहीं इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही यह विवादों में फंसती नजर आ रही हैं. दरअसल इस फिल्म को बैन कराने के लिए मांग वैश्य समाज ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. साथ ही इस मूवी को रिलीज होने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखा है. साथ ही कैमूर के वैश्य समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर इस फिल्म के रिलीज पर रोक नहीं लगी तो वह अदालत का रास्ता अपनाएंगे.
'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?' मूवी के रिलीज पर रोक लगाने के लिए मोहनिया नगर पंचायत के सभापति प्रतिनिधि शिव ने मांग की है. साथ ही उन्होंने इस फिल्म के प्रोड्यूसर सौरभ त्यागी के ऊपर वैश्य समाज को इस मूवी के जरिए नीचा दिखाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकार बनाने में वैश्य समाज की अहम भूमिका रही है. यदि यह मूवी की रिलीज पर सरकार रोक नहीं लगाती है तो वह विपक्ष से मिलेंगे और कोर्ट जाएंगे.
चिराग ने तेजस्वी यादव से मिल दिया पिता की पहली बरसी का न्योता, सीएम नीतीश से भी कर सकते हैं मुलाकात
इतना ही नहीं क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि फिल्म पुरानी कुरीतियों को हटाने के लिए दिखाई जाती है, पर यह फिल्म सिर्फ एक समाज व जाति विशेष के विरूद्ध पर आधारित है. बता दें कि 2016 में 20 के नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखा हुआ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. साथ ही लोगों में इसके तरह तरह के फनी पोस्ट और मिम्स बनाकर पोस्ट किया था. जिसके बाद ही आरबीआई ने नोट पर नहीं लिखने का निर्देश जारी किया. वहीं इसी कॉन्सेप्ट को उठाकर सौरभ त्यागी ने फिल्म बनाई है.
अन्य खबरें
पटना: महिला की हत्या कर नाले में फेंका, पुल के बीच फंसा दिखा शव
पटना रेलवे स्टेशन के पास जर्जर मकानों को तोड़ बनेगा बिहार का सबसे बड़ा मॉल
Patna Metro: पटना की रफ्तार बढ़ाएगी मेट्रो, सबसे पहले शुरू होगा ये रूट
पटना IGIMS में अगले साल शुरू हो जाएगी रोबोटिक सर्जरी, डॉक्टरों को दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग