Video Viral: थाने में महिला के साथ थानेदार की बदतमीजी, कहा- निकलो, अपने बाप को बुलाओ

Swati Gautam, Last updated: Tue, 11th Jan 2022, 5:18 PM IST
  • राजधानी पटना के सचिवालय थाने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें महिला फोन खो जाने के बाद आवेदन देने पहुंची थी. रिसिंविंग न मिलने पर महिला वहीं बैठी रही तो थानेदार सीपी गुप्ता आग बबूला हो गए और बोले बाहर निकलो वरना बंद कर देंगे, जिसे बुलाना है बुलाओ, अपने बाप को भी बुला लो.
थाने में महिला के साथ थानेदार की बदतमीजी, कहा- निकलो, अपने बाप को बुलाओ

पटना. राजधानी पटना के सचिवालय थाने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें थाने के अंदर थाना प्रभारी की महिला से साथ बदतमीजी देखी जा सकती है. जानकारी अनुसार सचिवालय के गेट नंबर दो के पास एक लड़की का मोबाइल कुछ बदमाशों ने छीन लिया था जिसकी शिकायत ले कर महिला थाने पहुंची थी. महिला अपनी रिसीविंग के लिए रुकी रही इसपर पुलिसकर्मियों ने कहा कि अभी नहीं मिलेगा. जब पीड़िता रिसीविंग लेने की बात पर अड़ी रही तो थानेदार सीपी गुप्ता आग बबूला हो गए और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बंद (हवालात में) करने तक की धमकी दे डाली.

वीडियो में देखा जा सकता है कि थानेदार सीपी गुप्ता महिला के साथ किस तरह पेश आ रहे हैं. वीडियो में थानेदार को कहते सुना जा सकता है कि जिसे बुलाना है बुलाओ न, अपने बाप को भी बुला लो. और लगातार थानेदार महिला को बाहर निकलने के लिए कह रहे हैं और न जाने पर जेल में बंद करने की धमकी दे देते हैं. उसी समय कोई अन्य महिला अधिकारी मौके पर आ जाती हैं और थानेदार को शांत रहने को कहती हैं. और महिला को शांतिपूर्वक बाहर इंतजार करने की सलाह देती हैं

यूपी चुनाव पर लालू की बेटी बोली- कमल रखो नुमाइश में, अखिलेश ही रहेंगे 2022 में

वीडियो में पीड़ित महिला थानेदार से कहती नजर आ रही हैं कि आप हम से ऐसे बात नहीं कर सकते हैं. यह हमारा हक है मुझे मेरी रिसीविंग चाहिए. थाने के अंदर थानेदार की अपमानजनक भाषा में बात करने की यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद चर्चा में आ गया है. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया. लिखा- यही बिहार की सच्चाई है जिस पर आप (नीतीश कुमार) बहुत करीने से पर्दा डाल लेते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें