Video Viral: थाने में महिला के साथ थानेदार की बदतमीजी, कहा- निकलो, अपने बाप को बुलाओ
- राजधानी पटना के सचिवालय थाने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें महिला फोन खो जाने के बाद आवेदन देने पहुंची थी. रिसिंविंग न मिलने पर महिला वहीं बैठी रही तो थानेदार सीपी गुप्ता आग बबूला हो गए और बोले बाहर निकलो वरना बंद कर देंगे, जिसे बुलाना है बुलाओ, अपने बाप को भी बुला लो.

पटना. राजधानी पटना के सचिवालय थाने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें थाने के अंदर थाना प्रभारी की महिला से साथ बदतमीजी देखी जा सकती है. जानकारी अनुसार सचिवालय के गेट नंबर दो के पास एक लड़की का मोबाइल कुछ बदमाशों ने छीन लिया था जिसकी शिकायत ले कर महिला थाने पहुंची थी. महिला अपनी रिसीविंग के लिए रुकी रही इसपर पुलिसकर्मियों ने कहा कि अभी नहीं मिलेगा. जब पीड़िता रिसीविंग लेने की बात पर अड़ी रही तो थानेदार सीपी गुप्ता आग बबूला हो गए और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बंद (हवालात में) करने तक की धमकी दे डाली.
वीडियो में देखा जा सकता है कि थानेदार सीपी गुप्ता महिला के साथ किस तरह पेश आ रहे हैं. वीडियो में थानेदार को कहते सुना जा सकता है कि जिसे बुलाना है बुलाओ न, अपने बाप को भी बुला लो. और लगातार थानेदार महिला को बाहर निकलने के लिए कह रहे हैं और न जाने पर जेल में बंद करने की धमकी दे देते हैं. उसी समय कोई अन्य महिला अधिकारी मौके पर आ जाती हैं और थानेदार को शांत रहने को कहती हैं. और महिला को शांतिपूर्वक बाहर इंतजार करने की सलाह देती हैं
यूपी चुनाव पर लालू की बेटी बोली- कमल रखो नुमाइश में, अखिलेश ही रहेंगे 2022 में
वीडियो में देखिए राजधानी पटना की ‘तेवर’ वाली पुलिस! सचिवालय थानेदार सीपी गुप्ता शब्दों के ऐसे तीखे बाण चला रहे हैं कि सुनते ही इंसान ‘घायल’ हो जाए.वीडियो में पीछे से एक महिला पुलिस अधिकारी की आवाज़ आ रही है जो बीच बचाव कर रही हैं. pic.twitter.com/MJhR57Sc33
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 11, 2022
वीडियो में पीड़ित महिला थानेदार से कहती नजर आ रही हैं कि आप हम से ऐसे बात नहीं कर सकते हैं. यह हमारा हक है मुझे मेरी रिसीविंग चाहिए. थाने के अंदर थानेदार की अपमानजनक भाषा में बात करने की यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद चर्चा में आ गया है. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया. लिखा- यही बिहार की सच्चाई है जिस पर आप (नीतीश कुमार) बहुत करीने से पर्दा डाल लेते हैं.
अन्य खबरें
फिल्म की टिकट खरीदने के लिए काउंटर पहुंचा कुत्ता, Viral फोटो ने जीत लिया दिल
Video: पत्नी-बच्चों को पीठ पर बैठाकर पुश-अप करता दिखा शख्स, लोग बोले- फैमिली मैन
मकर संक्रांति पर करें ये 7 शुभ काम, सूर्य देव की कृपा से हर मनोकामना होगी पूरी
कुत्ते की फिटनेस का पता लगाएगा स्मार्ट डॉग कॉलर, जानिए इसकी कीमत व खासियत