Video: दूल्हे ने तोड़ दी शादी, कहा- नहीं पूरा किया डिमांड, सरकारी नौकरी वाला हूं
- बिहार में दहेज ना मिलने के चलते स्टेज में ही दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा साफ कहते सुनाई दे रहा है कि दहेज नहीं मिला जिसके चलते वह यह शादी नहीं कर सकता है. बता दें कि वायरल वीडियो कोई असल घटना नहीं बल्कि एक स्क्रिप्टेड ड्रामा है. जिसे असल घटना बताकर चलाया जा रहा था.

पटना. दहेज शब्द से आज हर इंसान परिचित है. आज 21वीं सदी के बाद भी दहेज प्रथा को समाज से पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सका है. आज भी कई लालची लोग दहेज के लिए महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं. दहेज न मिलने के चलते कहीं महिलाएं मार दी जाती है, तो कहीं शादी तोड़ दी जाती है. ऐसे तमाम खबरें अखबारों, टीवी चैनलों में रोजाना सुनने को मिलती है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है बिहार में. जहां दहेज ना मिलने के चलते स्टेज में ही दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा साफ कहते सुनाई दे रहा है कि दहेज नहीं मिला जिसके चलते वह यह शादी नहीं कर सकता है.
यह पूरा मामला बिहार का है, यहां विवाह के दौरान स्टेज पर दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके पीछे कारण था दहेज. दूल्हे का कहना है कि वह सरकारी नौकरी करता है. उसे दहेज में सोने की चेन, अंगूठी व एक लाख रुपये कैश चाहिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा स्टेज में दुल्हन के बगल में बैठा है. दूल्हा कहता है कि उसे दहेज चाहिए वरना वह शादी नहीं करेगा. दूल्हा कहता है कि वह सरकारी नौकरी वाला है. वहीं लड़की के पिता का कहना है कि वह बात में उनकी सारी डिमांड पूरी कर देंगे, लेकिन लड़का उसी वक्त दहेज लेने की बात करता है. इस वायरल वीडियो का ऑल्ट न्यूज ने अपने फैक्ट चेक में बताया कि यह एक यूट्यूब चैनल का वीडियो है. वीडियो चैनल का नाम जय मिथिला है.
इन्हे "लज्जा" क्यों नहीं आती..? pic.twitter.com/IarAkFQCRv
— Dayanand Kamble (@dayakamPR) March 6, 2022
लोगों ने शेयर की प्रतिक्रियाएं
वीडियो को ट्वीटर प्लेटफार्म Dayanand Kamble नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को 18 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो देखकर लोगों ने दूल्हे पर खूब गुस्सा उतारा है. लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं साक्षा की है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'ऐसे लोगो की तो शादी होना ही बेकार है . पैसे के चक्कर में लड़की वालों की इज्जत की नहीं सोच रहा वो क्या साथ देगा भविष्य में. लड़की के पिता को तुरंत डिसीजन लेना चाहिए. लात मारकर बाहर निकालना चाहिए नहीं तो आजीवन लड़की दुखी रहेगी. आज ये ख्वाहिश है कल पता नहीं क्या हो'.
अन्य खबरें
Gold Silver rate: 7 मार्च को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी के दाम स्थिर
Bihar CHO Recruitment: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर अब 20 मार्च तक करें आवेदन
बिहार: मेडिकल कॉलेजों में MBBS एडमिशन के लिए 10 मार्च को जारी होगी सेकेंड लिस्ट
ऑनलाइन जानकारी की मदद से कृषि यंत्रों को किराए पर ले सकेंगे किसान, जल्द लागू होगी योजना