Vigilance Raid : पहले ही घंटे में इंजीनियर के घर सें मिली 50 लाख कैश, निगरानी टीम हैरान
- बिहार में भ्रष्ट अधिकारीयों की मुसीबत बढ़ गई है. इन दिनों निगरानी ब्यूरो की विशेष निगरानी इकाई, आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई की कई टीमें भ्रष्ट अधिकारीयों का पता लगाने के लिए मुहिम की शुरूआत कर दी है. निगरानी टीम के पहले ही घंटे में एक इंजीनियर घर से लाखों रुपए कैश मिले हैं. जिसके बाद से हैरान है.
पटना. बिहार में लगातार दूसरे दिन भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ चल रहे मुहिम ने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. ऐसे में इसमें लिप्त अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं. राजधानी पटना के राजीवनगर (इंद्रपुरी) में शनिवार सुबह निगरानी टीम के अधिकारीयों द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के एक इंजीनियर के घर पर छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि छापेमारी के पहले घंटे में ही ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के आवास से करीब 50 लाख रूपए कैश बरामद किए गए हैं. इंजीनियर के घर लाखों रूपए का ठेर देख निगरानी अधिकारी काफी हैरान हैं. हालांकि अभी तक इस बरामदगी से जुड़ी डिटेल की आधिकारिक स्तर पर पुष्टि नहीं हुई है.
गौरतलब हो कि निगरानी अधिकारीयों द्वारा भ्रष्ट अधिकारीयों के ठिकानों पर की जा रही छापेमारी के पहले दिन समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार के घर पर छापा (विजिलेंस रेड) पड़ा था. इन दिनों सूबे में की जा रही विजिलेंस रेड से बिहार के भ्रष्ट अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है. उन्हें इस बात का हमेशा डर है कि न जानें कब उन पर निगरानी टीम की गाज गिर जाए.
धान के एक बोरे की कीमत 75 रुपये, सरकार दे रही 15 रुपये; हुआ 210 करोड़ रुपये का नुकसान
अब तक कुलपति, सब रजिस्ट्रार, एसपी, एसडीपीओ और परिवहन अधिकारी के घर में पड़ चुका है छापा
चल और अचल संपत्ति का पता लगाने के लिए निगरानी टीम ने अब तक पटना के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक इंजीनियर अजय कुमार सिंह के चार मंजिला घर पर छापा मार चुकी है. बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी टीम द्वारा लगातार रेड जारी है. बता दें कि सूबे में विजिलेंस रेड निगरानी ब्यूरो की विशेष निगरानी इकाई के अलावा आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई की टीम द्वारा लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के ठिकानेों पर छापेमारी की जा रही हैं. इनकी कार्रवाई की जद में अब तक मगध विश्वविद्यालय के कुलपति (वाइस चांसलर), जहानाबाद के पूर्व परिवहन अधिकारी, समस्तीपुर के पूर्व सब रजिस्ट्रार के आलावा भोजपुर जिले के एसपी रहे आइपीएस राकेश कुमार दूबे और औरंगाबाद में एसडीपीओ रहे सुधार कुमार पोरिका जैसे तमाम बड़े अधिकारी आ चुके हैं.
अन्य खबरें
पटना सर्राफा बाजार एक फरवरी रेट: सोने ने गति पकड़ी चांदी रही स्थिर, क्या है आज का मंडी भाव
पटना सर्राफा बाजार 28 दिसंबर रेट: सोने ने गति पकड़ी, चांदी रही स्थिर, आज का मंडी भाव