Video: युवक को बिजली के खंभे से बांध कर की पिटाई, चोरी का लगाया आरोप, केस
- बिहार के मुंगेर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें युवक को बिजली के खंभे से बांधकर कुछ लोग बेरहमी से पीट रहे हैं. पीड़ित का कहना है कि गांव के कुछ लोगों ने झूठा चोरी का आरोप लगाकर जमकर पिटाई की. पीड़ित अस्पताल में भर्ती है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

पटना. बिहार के मुंगेर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक को कुछ लोग बेरहमी से पीट रहे हैं. यह वीडियो बिहार के घटना तारापुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव की बताया जा रहा है जिसमें युवक पर चोरी का इल्जाम लगाकर उसे बिजली के खंभे से बांध कर बेरहमी से पीटा गया है. घटना की सूचना जब तारापुर पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवक को छुड़ाया. पुलिस ने घायल को अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है. जहां से डॉक्टरों ने युवक के बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया है.
पीड़ित की पहचान गाजीपुर गांव के इब्राहिमपुर मोहल्ले के निवासी इनाम उर्फ मिंटू के रूप में हुई है. इनाम ने अकारण अपने ऊपर हुए जानलेवा हमला करने की थाने में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करवाई है. इनाम ने पुलिस को बताया कि गांव में रहने वाले दो आरोपी बासित और फिरोज ने उस पर चोरी का आरोप लगाया और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए पिस्तौल लेकर उसके घर के आंगन में घुस गए और मारपीट करने लगे. इसके बाद वे इनाम को घर से घसीटते हुए इमामबाड़ा के पास ले आये वहां भी उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया.
कोरोना वायरस के चलते बिहार में 24 घंटे एक्टिव रहेगी मेडिकल हेल्पलाइनः मंगल पांडे
मुंगेर में बिजली के खंभे से बांधकर एक युवक को बुरी तरह पीटा गया। चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/D9fulHzyWk
— Hindustan (@Live_Hindustan) January 9, 2022
पीड़ित इनाम ने कहा कि आरोपी यहां तक नहीं रुके. इमामबाड़ा पर हसन, सज्जाद, सद्दाम, सलमान सभी लोग उसको पीटते हुए फिरोज लकड़ी गोदाम के पास ले आये और इनाम के दोनों हाथ-पैर खंभे में बांध दिया गया. बिजली के खंभे से बांधकर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और बुरी तरह जख्मी कर दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि मामले में पीड़ित के द्वारा तारापुर थाना में आवेदन दिया गया है जिस पर कांड संख्या 5/ 2022 दर्ज कर ली गई है. आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. सभी दोषी दंडित किए जाएंगे.
अन्य खबरें
कोरोना वायरस के चलते बिहार में 24 घंटे एक्टिव रहेगी मेडिकल हेल्पलाइनः मंगल पांडे
जयपुर से छिन सकती है भारत-वेस्टइंडीज वनडे मैच की मेजबानी, BCCI कर रहा विचार
BJP प्रवक्ता का SP, BSP, कांग्रेस पर तंज, बोले- सरकार बनाने की दौड़ में सिर्फ भाजपा