बिहार पंचायत चुनाव: पटना में नए तरीके से होगी मतगणना, अनुमंडल स्तर पर काउंटिंग
- राजधानी पटना में बिहार पंचायत चुनाव 2021 का मतदान के बाद मतगणना अनुमंडल स्तर पर होगा. जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पटना जिलाधिकारी को पत्र भेजा है. साथ ही अनुमंडल स्तर पर ब्रजगृह और मतगणना केंद्र बनाने और उसकी पूरी सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम करने के लिए कहा है.

पटना. राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार पंचायत चुनाव 2021 में वोटिंग के बाद मतगणना के लिए नया तरीका अपनाने जा रहा है. जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह को पत्र भी भेज दिया है. जिसके चलते इस बार पटना में अनुमंडल स्तर पर मतगणना होगा. जिसके लिए चुनाव आयोग ने सभी अनुमंडल स्तर पर ब्रजगृह और मतगणना केंद्र बनाने का निर्देश दिया है. वहीं पटना डीएम को भेजे गए पत्र में कहा गया था कि जिले के सभी पंचायत, वार्ड, पंचायत समिति और जिला परिषद क्षेत्र का शहर में मतगणना कराने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
जिसे देखते हुए पटना डीएम ने चुनाव आयोग से अनुमंडल स्तर पर काउंटिंग कराने की बात कही थी. जिसे आयोग ने मानते हुए अब अनुमंडल स्तर पर मतगणना कराने के निर्देश दिया है. साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि ब्रजगृह और मतगणना केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्था जिला स्तर की तरफ की जाए. साथ ही ब्रजगृह से मतगणना केंद्र तक ईवीएम और मतपेटी को ले जाने में किसी तरह की कोई परेशानी उतपन्न नहीं हो.
प्रदेश को बाढ़ से जल्द मिल सकती निजात, बिहार सरकार ने शुरू किया नदियों को जोड़ने का काम
इतना ही नही आयोग का यह भी निर्देश दिया है कि ब्रजगृह से मतगणना केंद्र की दूरी ज्यादा नहीं हो ताकि मतपेटियों को मतगणना केंद्र तक ले जाने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही वहां पर पर्याप्त कमरों की व्यवस्था होनी चाहिए. मतगणना केंद्र से जिला प्रशासन से सदैव सम्पर्क होना चाहिए और वहां पर सुरक्षा के सभी व्यवस्था भी होनी चाहिए. इतना ही नहीं डीएम और एसएसपी मतगणना केंद्र की सभी तैयारी अपने पर्यवेक्षक में करेंगे. वहीं वह मतगणना के दिन खुद भी वहां मौजूद रहेंगे.
अन्य खबरें
पटना यूनिवर्सिटी में गेस्ट लेक्चरर की बंपर भर्ती, 50 हजार महीना सैलरी, होंगे ऑनलाइन आवेदन
पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले 100 विमानों का शेड्यूल जारी, जानिए क्या है रूट
NHAI बनाएगा पटना से बिहटा तक 23 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क, इतने समय मे होगी तैयार
PU CBCS: पटना यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट कोर्स में अगले सेशन से लागू होगा क्रेडिट सिस्टम