शादी का कार्ड और 6 माह का बच्चा लेकर थाने पहुंची महिला की बात सुन पुलिस हैरान
- शादियों का सीजन आते ही पटना में प्यार में धोखाधड़ी के मामले भी सामने आने लगे है. प्यार में धोखाधड़ी के मामले लेकर लड़कियां युवकों की शिकायते लेकर पुलिस थाने पहुंच रही है.

पटना. शादियों का सीजन शुरू होते ही प्यार में धोखे के मामले सामने आने लगे है. जिसमें पहले लड़का-लड़की नोटरी पर शादी करके एक साथ रहने लगते है. फिर लड़का लड़की को छोड़कर चले जा रहे है. ऐसा ही एक मामला पटना के महिला थाना में देखने को मिला. जिसमें एक महिला हाथ में शादी का कार्ड और गोद में छह महीने का बच्चा लिए पहुंची. जिसने पुलिस को बताया कि उसका पता धोखे में रखकर मंदिर में शादी किया. दो साल साथ भी रहा, अब दूसरी शादी कर रहा है.
ऐसा ही एक मामला शास्त्रीनगर थाने में भी दर्ज हुआ. जिसमें पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अकेले रहकर पटना में जॉब करती थी और लड़का मोबाइल की दुकान चलाता था. दोनों की मुलाकात मोबाइल रिपेयरिंग के दौरान हुई थी. जिसके बाद दोनों ने नोटरी पर शादी कर ली. शादी के दो महीने बाद ही लड़का उसे छोड़कर चला गया. वहीं अब वह गर्भवती भी हो चुकी है.
NFHS सर्वे से चिंताजनक खुलासा! बिहार के 10 जिलों में बाल विवाह का चलन बढ़ा
ऐसे ही एक और मामले में लड़की के गर्भवती होने पर लड़का उसे छोड़कर चला गया. जिसको लेकर लड़की ने थाने में रेप व धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी दर्ज कराया है. लड़की ने पुलिस को बताया कि बक्सर के अस्पताल में वह नर्स का काम करती है. वहीं पर उसकी मुलाकात युवक से हुई. जिसके बाद दोनों पटना में किराए के माकन में रहने लगे. लड़की ने आगे बताया कि लड़का हमेशा कहता था कि माता-पिता को मनाकर शादी कर लेगा, लेकिन जब वह गर्भवती हुई तो उससे छोटी जाती का बताकर शादी से इंकार कर दिया.
ऐसा ही एक और मामला महिला थाने में दर्ज हुआ है. जिसमें पीड़िता अशोक राजपथ के पास गर्ल्स हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तयारी करती थी. इस दौरान इलाके में रहने वाले एक युवक से मुलाकात हुई. जिसने उससे नोटरी पर शादी कर ली. शादी के बाद दोनों साथ रहें लगे, लेकिन एक दिन अचानक वह गायब हो गया. जिसके बारे में पता चला है क वह दूसरी शादी करने जा रहा है. जिसको लेकर युवती ने थाने में शादी करके धोखा देने की शिकायत की है.
अन्य खबरें
पटना: फरीदपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
पटना: दो पहिया वाहन वाले सावधान! 80 रुपए बचाने के चक्कर में गंवा देंगे 10 हजार, जानें
पटना : ढोल बाजे व आतिशबाजी के बीच पत्नी राजश्री को लेकर घर पहुंचे तेजस्वी
पत्नी रिचेल के साथ चोरी छिपे तेजस्वी पहुंचे पटना, आज हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा