कोरोना वायरस से बचने के लिए कपड़े, सर्जिकल या N95 मास्क में से कौन सबसे अच्छा
- 5कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है. कोविड से सुरक्षित रहने के लिए आप किस मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, इस पर भी निर्भर करता है. आइए जानते हैं कि कपड़े का मास्क, सर्जिकल मास्क या एन-95 मास्क (N-95 mask) में से सबसे ज्यादा कारगर कौन है.

पटना: भारत में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है. ओमिक्रॉन वैरिएंट के खौफ के बीच कई राज्यों में कोविड के मामले तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में सरकार सभी लोगों को मास्क लगाने की अपील कर रही है. देश-विदेश के कई वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में यह पुष्टि की है कि मास्क लगाने से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है. मगर आप कौनसा मास्क इस्तेमाल करते हैं, कोविड से सुरक्षा इसपर भी निर्भर करती है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सही मास्क का चुनाव जरूरी है. आइए आपको बताते हैं कि कपड़े का मास्क, सर्जिकल मास्क, एन-95 मास्क या अन्य किसी मास्क में से कौनसा सबसे ज्यादा कारगर है.
सबसे पहले जानते हैं कि मास्क से कोरोना संक्रमण का बचाव कैसे होता है. दरअसल, अगर कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है और वह खांसता या छींकता है, तो वह मुंह से खांसी या छींक के महीन कण हवा में छोड़ता है. ये ही कण अगर उसके पास मौजूद किसी दूसरे व्यक्ति के मुंह या नांक से प्रवेश कर जाते हैं, तो वह संक्रमित हो सकता है. मास्क लगाने से इन कणों के मुंह या नाक में जाने का खतरा काफी कम हो जाता है.
MP में कोरोना पर सख्ती, बिना मास्क पेट्रोल डीजल नहीं मिलेगा, जुर्माना अलग से
अमेरिकन कॉन्फ्रेंस ऑफ गवर्मेंटल इंडस्ट्रियल हाईजिनिस्ट (एसीजीआईएच) की स्टडी के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति किसी संक्रमित के नजदीक रहता है और दोनों ने मास्क नहीं पहना है, तो महज 15 मिनट में सामने वाला शख्स संक्रमित हो सकता है. इसलिए संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है.
बाजार में कई प्रकार के मास्क मौजूद हैं. इनमें कपड़े का मास्क, सर्जिकल मास्क और एन-95 मास्क प्रमुख हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर कपड़े का मास्क चलन में है. इसके अलावा लोग सर्जिकल मास्क का भी प्रमुखता से इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, एन-95 मास्क का इस्तेमाल बहुत कम होता है, इसका सबसे प्रमुख कारण ज्यादा कीमत है.
कोरोना Omicron का खौफ: लखनऊ के बाजारों में चलेगा No मास्क No सामान अभियान
कोरोना से सिर्फ 27 मिनट तक बचाता है कपड़े का मास्क
एसीजीआईएच की रिपोर्ट के मुताबिक कपड़े का मास्क कोरोना संक्रमण से सिर्फ 27 मिनट तक ही बचा सकता है. अगर आप किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में हैं और दोनों लोगों ने कपड़े का मास्क पहना हुआ है, तो भी 27 मिनट बाद आप कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं.
कोरोना वायरस से 1 घंटे तक सुरक्षित रखता है सर्जिकल मास्क
एसीजीआईएच की स्टडी में सामने आया है कि अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में हैं और दोनों ने सर्जिकल मास्क पहना है, तो एक घंटे तक संक्रमण से बचाव हो सकता है.
पटना: नाइट कर्फ्यू का उलंघन करना पड़ा भारी, पहले दिन 13 दुकानें सील
सबसे ज्यादा सुरक्षित है एन-95 मास्क, 25 घंटे तक देता है सुरक्षा
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एन-95 मास्क को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना गया है. स्टडी के मुताबिक अगर आप किसी संक्रमित के पास जाते हैं और दोनों ने सर्जिकल मास्क पहन रखा है तो 25 घंटे तक आप वायरस से बच सकते हैं.
हालांकि एसीजीआईएच ने ये स्टडी साल 2021 में की थी, जब ओमिक्रॉन वैरिएंट नहीं आया था. विशेषज्ञों का मानना है कि ओमिक्रॉन कोरोना के पिछले वैरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलता है.
अन्य खबरें
Corona Virus: बिहार में कोविड के 2379 नए मामले, 2 संक्रमितों की मौत
पटना: जाली नोट तस्कर गिरफ्तार, कोर्ट ने 7 साल जेल की सुनाई सजा