पत्नी की हैवानियत, पति को खाने में जहर देकर काट लिया प्राइवेट पार्ट, फिर...

Smart News Team, Last updated: Sun, 8th Aug 2021, 6:18 PM IST
  • पटना में आपसी विवाद होने पर गुस्साई पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला. पीड़ित पति ने आरोपी पत्नी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस आरोपी पत्नी को तलाश कर रही है.
पटना में घरेलू विवाद पर पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट काटा.

पटना. राजधानी में महिला ने अपने पति के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. महिला ने पहले अपने पति को खाने में जहरीली दवाई दी. फिर पति के बेहोश होने पर प्राइवेट पार्ट काटकर अपने दो बच्चों को लेकर फरार हो गई. घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद हर कोई इस घटना को लेकर हैरान है. पत्नी द्वारा पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने की कहानी हर किसी की जुबान पर है.

राजधानी पटना की फुलवारी शरीफ कॉलोनी में पत्नी का अपने पति से सात अगस्त को किसी बात पर विवाद हुआ था. गुस्साई पत्नी ने पहले पति को खाने में जहरीली गोलियां खिलाकर बेहोश किया. फिर पति का प्राइवेट पार्ट ही काट लिया. आरोपी पत्नी वारदात को अंजाम देकर अपने दो बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गई. होश में आने पर पति के पैरों तले जमीन खिसक गई. घायल पति सीधा थाने पहुंचा और सारी घटना पुलिस को बताई. लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीड़ित पति के नशे में होने पर थप्पड़ जड़ दिए और उसकी बात पर विश्वास नहीं किया. लेकिन पीड़ित पति ने जब अपने जानकार दरोगा से पूरी घटना की जानकारी दी तो सभी घटना को सुन हैरान हो गए. और पीड़ित पति को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया.

बिहार में बिना इंश्योरेंस वाली गाड़ी चलाने पर हुआ एक्सीडेंट तो वाहन होगा जब्त

पुलिस का इस पूरे मामले पर कहना है कि पीड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार करेगी. हालांकि अभी तक आरोपी महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें