यूपी, मणिपुर में एनडीए के साथ नहीं बनी सहमति तो लड़ेंगे अकेले चुनाव: JDU
- जदयू पार्टी यूपी और मणिपुर विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ना चाहती है. अगर सहमति नहीं बनी तो पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

पटना. उत्तर प्रदेश और मणिपुर में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है. जिसे लेकर अभी से ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में बिहार के मुख्य राजनीतिक पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने यूपी और मणिपुर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी का कहना है कि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन अगर एनडीए के साथ सहमति नहीं बन पाई तो पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
दरअसल, जदयू पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गई. जिस दौरान जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, डॉ. अजय आलोक, निखिल मंडल और अरविंद निषाद ने यूपी और मणिपुर विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का विजन सामने पेश किया. पार्टी के प्रवक्ताओं ने कहा कि पार्टी की सोच है कि वह एनडीए के रूप में ही चुनाव लड़े लेकिन अगर बात नहीं बन पाती है तो जदयू यूपी और मणिपुर में अकेले ही चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है.
कालिख पोतने के बाद RJD के नए पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर, तेज प्रताप गायब
जदयू प्रवक्ताओं ने कहा कि जदयू को बिहार और अरुणाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय पार्टी के रूप में मान्यता है. अब पार्टी यूपी और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती से चुनाव लड़ राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने का प्रयास करेगा. इसके अलावा सम्मेलन में कोरोना को लेकर राज्य सरकार की ओर से से किये गए कार्यों को लेकर चर्चा की गई.
लालू परिवार में घमासान के बीच BJP ने ली चुटकी, कहा- तेजप्रताप को बनाएं RJD अध्यक्ष
अन्य खबरें
कालिख पोतने के बाद RJD के नए पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर, तेज प्रताप गायब
ESIC Recruitment 2021:कर्मचारी राज्य बीमा निगम में कई पदों पर बंपर भर्तियां
लालू परिवार में घमासान के बीच BJP ने ली चुटकी, कहा- तेजप्रताप को बनाएं RJD अध्यक्ष