क्या लालू यादव RJD बागडोर तेजस्वी या मीसा को देंगे, 11 अक्टूबर को अध्यक्ष चुनाव

Ruchi Sharma, Last updated: Thu, 10th Feb 2022, 5:18 PM IST
  • बिहार की राजनीति में इस बात की चर्चा है कि अब राजद की बागडोर लालू-राबड़ी के पुत्र तेजस्वी यादव या बेटी मीसा भारती दोनों में किसके हाथों में सौंपी जाएगी. अगला राष्ट्रीय अधिवेशन 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा. इसी दिन राजद के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी होगा.
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

पटना. राष्ट्रीय जनता दल राजद में नये राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. राजद का अगला या नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इस सवाल को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है. बिहार की राजनीति में इस बात की चर्चा है कि अब राजद की बागडोर लालू-राबड़ी के पुत्र तेजस्वी यादव या बेटी मीसा भारती दोनों में किसके हाथों में सौंपी जाएगी. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर महासचिव अब्दुल बारी सिद्धिकी ने बुधवार को सब कुछ स्पष्ट कर दिया. महासचिव अब्दुल बारी सिद्धिकी ने कहा कि राजद का अगला राष्ट्रीय अधिवेशन 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा. इसी दिन राजद के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी होगा. उन्होंने बताया कि पंचायत, प्रखंड, जिला, राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर सांगठनिक चुनाव होंगे.

राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियों में जिस तरह से तेजस्वी यादव को प्रमोट किया गया उससे साफ संकेत देने की कोशिश दिख रही है कि आगे आरजेडी की कमान तेजस्वी यादव के हाथों में ही जाने वाली है. पार्टी के बैनरों-पोस्टरों में तेजस्वी यादव की तस्वीर को प्रमुखता से जगह दी गई है. यहां तक कि आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए पोस्टर में भी तेजस्वी यादव की तस्वीर सबसे आगे है जबकि पार्टी के पोस्टर से बेटी मीसा गायब है.

लालू यादव बोले- सिविल वॉर की तरफ बढ़ रहा देश, जिम्मेदार मोदी सरकार

तेजस्वी लालू के राइट हैंड

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू यादव के ठीक दाईं तरफ तेजस्वी यादव उसके बाद पार्टी के वरिष्ठ और मुस्लिम चेहरा अब्दुल बारी सिद्दीकी फिर तेजप्रताप यादव बैठे दिखे जबकि बाई तरफ बेटी मीसा भारती बैठी नजर आई. सूत्रों के मुताबिक लालू ने तेजस्वी को अपना राइट हैंड माना है. इससे समझा जा सकता है कि पार्टी और परिवार में लालू यादव और राबड़ी देवी तेजस्वी को ही आगे रखना चाहते हैं.

 

राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

लालू ने किया खंडन

दरअसल सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज है कि आरजेडी अब नये प्रमुख को चुनने की तैयारी में है. लालू प्रसाद की सेहत अब नासाज रहने के कारण इस तरफ कुछ नया फैसला लिया जा सकता है. हालांकि यह सवाल जब लालू यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी खबर फैलाने वाले मूर्ख लोग हैं. यानी लालू यादव ने इसका खंडन किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें