शर्मनाक: पटना के नामी होटल में महिला एंकर के साथ गैंगरेप, म्यूजिक की तेज आवाज में दब गई चीख-पुकार

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sun, 19th Sep 2021, 9:55 PM IST
  • बिहार की राजधानी से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. पटना के एक नामी होटल में मुजफ्फरपुर के दो युवकों ने महिला एंकर को अपनी हवस का शिकार बना डाला. पीड़िता के साथ गैंगरेप होता रहा और उसकी चीख-पुकार होटल में हो रही शादी में बज DJ के शोर में दब गई.
शर्मनाक: पटना के नामी होटल में महिला एंकर के साथ गैंगरेप, म्यूजिक की तेज आवाज में दब गई चीख-पुकार

पटना. बिहार की राजधानी पटना से एक महिला एंकर के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. जिसमें पीड़िता एंकर के साथ पटना के नामी-गिरामी होटल में दो घंटे तक गैंगरेप होता रहा. महिला मदद के लिए चीखती रही, पुकारती रही लेकिन किसी के कानों तक उसकी आवाज नहीं पहुंची क्योंकि उसी दौरान होटल में शादी थी और वहां डीजे बज रहा था. लाउड म्यूजिक पर डीजे बजने के कारण किसी को महिला की पुकार नहीं सुनाई दी. इतना ही नहीं रेप के आरोपियों ने पीड़िता एंकर को इस कदर धमका डरा दिया कि वह पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराने तक नहीं जा सकी. 

मिली जानकारी के अनुसार महिला एंकर के साथ हुई गैंगरेप की घटना 2 जुलाई देर रात की है. महिला के साथ हुआ गैंगरेप का आरोप मुजफ्फरपुर के हर्ष रंजन और उसके सहयोगी विक्रांत केजरीवाल पर लगा है. जिन्होंने महिला एंकर के साथ होटल में सामूहिक बलात्कार किया. इतना ही नहीं यह भी बताया जा रहा है कि आरोपियों ने महिला एंकर के साथ दुष्कर्म करने के बाद होटल से पटना जंक्शन छोड़ने भी गए. इस दौरान दोनों ने महिला को जबरन गर्भ निरोधक गोलियां भी खिलाईं.

कुत्ता चोरी के विवाद से दो गुटों में मारपीट,दुकान में तोड़फोड़,दो हिरासत में

सूत्रों के अनुसार जब यह वारदात हुई तो होटल में तीन बड़ी शादियों का आयोजन हो रहा था. इन शादियों में तेज ध्वनि पर डीजे और शहनाई बजाई जा रही थी. इन डीजे और शहनाई के तेज शोर के नीचे पीड़िता की चीख पुकार दब गई. वहीं आरोपियों ने महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उसे इज़के बारे में किसी से भी नहीं बताने के लिए डराया धमकाया भी. जिसके चकते वह उस समय अपनी शिकायत दर्ज करवाने गांधी मैदान थाने नहीं जा सकी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें