पटना: अधेड़ महिला और युवक की पिटाई, फिर सरपंच की मौजूदगी में कराई जबरन शादी

Smart News Team, Last updated: Fri, 28th May 2021, 11:26 AM IST
  • सरपंच की मौजूदगी में गांव की 42 वर्षीय एक अधेड़ महिला व चार बच्चों की मां की 22 वर्षीय उसके प्रेमी के साथ गांव के दुर्गा मंदिर में पूरे गांव वालों के सामने जबरन शादी कर दी गई. मामला राजधानी पटना से सटे धनरुआ के बडीहा गांव का है. ग्रामीण इतने तक ही नहीं रूके, इसके बाद महिला को गांव से उसके प्रेमी के साथ निकाल दिया. साथ ही दोबारा गांव नहीं आने की चेतावनी दी.
महिला की प्रेमी के साथ गांव के दुर्गा मंदिर में पूरे गांव वालों के सामने जबरन शादी कर दी गई.

पटना- सरपंच की मौजूदगी में गांव की 42 वर्षीय एक अधेड़ महिला व चार बच्चों की मां की 22 वर्षीय उसके प्रेमी के साथ गांव के दुर्गा मंदिर में पूरे गांव वालों के सामने जबरन शादी कर दी गई. मामला राजधानी पटना से सटे धनरुआ के बडीहा गांव का है. ग्रामीण इतने तक ही नहीं रूके, इसके बाद महिला को गांव से उसके प्रेमी के साथ निकाल दिया. साथ ही दोबारा गांव नहीं आने की चेतावनी दी.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह सब सरपंच के सामने होता रहा, लेकिन उसने इसकी सूचना पुलिस तक को नहीं दी. फिलहाल, पुलिस को इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. मंगलवार की दोपहर वह युवक महिला के घर पहुंचा था तभी कुछ ग्रामीणों ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. कुछ देर में वहां ग्रामीण की भीड़ जुट गई और सभी ने दोनों को घर से जबरन बाहर निकाल पहले तो उनकी बुरी तरह पिटाई की फिर बाद में गांव के दुर्गा मंदिर में ले जाकर जबरन उनकी शादी करा दी.

शुकवार शाम तक बिहार पहुंचेगा यास तूफान, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका

गांव के सरपंच अजय का कहना है कि महिला खुद उससे शादी करने को राजी थी इसलिए दोनों की रजामंदी से यह शादी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों को मंगलवार की शाम तक प्रखंड कार्यालय परिसर में देखा गया था। उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है और न ही सरपंच ने इस बारे में कुछ बताया है. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस के संज्ञान में आने के बाद ही पुलिस इस बाबत कारवाई करेगी.

बिहार में यास तूफान का असर, तेज बारिश के बाद पटना का हाल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें