महिलाओं का सुरक्षा कवच बनेगा ये मोबाइल एप, मुसीबत में एक बटन दबाते ही मिलेगी मदद
- महिलाओं के साथ हो रहे हिंसा और वारदात की घटनाओं के बाद महिला की सेफ्टी के लिए एक एप का होना बेहद जरूरी है, जिससे की पैनिक बटन दबाते ही सूचना के साथ लोकेशन शेयर होने के बाद आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके.

पटना: महिलाओं के साथ हिंसा, अपराध और बलात्कार जैसी घटनाएं रोज होती है. इन घटनाओं के बाद पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है अपराधियों पर कार्रवाई करना. इसलिए एक ऐसा मोबाइल एप होना बेहद जरूरी है, जिससे की महिला के साथ होने वाली छेड़खानी पर तुरंत कार्रवाई की जा सके और उसे मुसीबत से बचाया जा सका. आज की तकनीकी युग में ये बिल्कुल संभव है. लगभग हर किसी के पास आज मोबाइल फोन होता ही है. ये मोबाइल आपको कई सुविधा देने के साथ ही आपकी मुसीबत में भी काम आ सकता है.
कई महिला थानाध्यक्षों का मानना है कि मोबाइल में अगर ऐसा एप हो, जिससे की पैनिक बटन दबाते ही सूचना के साथ लोकेशन भी शेयर हो जाएगा. अगर किसी महिला के साथ छेड़खानी या दुर्व्यवहार होता है तो पुलिस को इसकी सूचना मिल जाएगी और पुलिस पेट्रोलिंग टीम अपराधी को तुरंत पकड़ा जा सकेगा.
Patna Metro: पटना की रफ्तार बढ़ाएगी मेट्रो, सबसे पहले शुरू होगा ये रूट
पटना सिटी एसपी पश्चिमी अशोक मिश्रा कहते हैं, महिलाओं की सुरक्षा के लिए डायल 100 के साथ कंट्रोल रूम काम कर रहा है. जल्द ही 112 टॉल फ्री नंबर आ रहा है. इससे थाने की गाड़ियां और कंट्रोल रूम जुड़ी रहेंगी. लेकिन अगर कोई महिला सेफ्टी एप आता है तो काफी मदद मिलेगी.
कैसे काम करेगा एप-ये मोबाइल एप्लिकेशन पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा. मुसीबत के समय पैनिक बटन दबाते ही अलर्ट मैसेज मिलेगा, जिससे महिला का लोकेशन ट्रैस हो जाएगा. ठीक ऐसा ही एक मैसेज महिला के परिवार या दोस्तों के मोबाइल पर जाएगा, जिसका नंबर महिला ने एप लॉगिन करते टाइम डाला होगा.इतना ही, अगर महिला बटन दबाने की स्थिति में नहीं है तो मोबाइल को जोर से झकझोर देने से भी अलर्ट मैसेज चला जाता है. इसके बाद मोबाइल का ऑडियो वीडियो स्टार्ट हो जाएगा रिकॉर्डिंग शुरु हो जाएगी.
बिहार ने बढ़ाया देश का गर्व, तैयार की पहली महिला कमांडो की शानदार फौज
अन्य खबरें
बिहार ने बढ़ाया देश का गर्व, तैयार की पहली महिला कमांडो की शानदार फौज
Patna Metro: पटना की रफ्तार बढ़ाएगी मेट्रो, सबसे पहले शुरू होगा ये रूट