बिहार में येलो अलर्ट, 26 जुलाई को पटना समेत 11 जिलों में भारी बारिश की आशंका
- बिहार में 27 जुलाई को राज्यभर में झमाझम बारिश के साथ वज्रपात होने की आशंका है. वहीं 26 जुलाई को पटना समेत 11 जिलों में तेज बारिश हो सकती है. इन दोनों दिनों में राज्यभर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
_1627100761519_1627100767031.jpg)
पटना. बिहार में 26 और 27 जुलाई को राज्यभर में भारी बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही वज्रपात होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने इन दो दिनों के लिए पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 72 घंटों में प्रदेश में बारिश नहीं होने से अधिकतम तापमान पर इसका असर दिखाई पड़ा है. जिस कारण लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. लेकिन अगले दो से तीन दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. बिहार के पटना, वैशाली, बक्सर, गया, गोपालगंज, सीवान, सारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर और खगड़िया में 26 जुलाई को भारी बारिश होने के आसार है.
आगामी 25 जुलाई के आसपास बिहार की ओर मानसून ट्रफ के शिफ्ट होने की संभावना है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की ओर कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है. जिससे पूरे राज्य में दो दिन बारिश और वज्रपात की स्थिति बन रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार में 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. इसके अलावा 27 जुलाई को गया और बक्सर में बहुत तेज बारिश हो सकती है. वहीं 26 जुलाई को पटना समेत 11 जिलों में भारी बारिश के आसार है.
पटना: GST के तहत रजिस्टर्ड व्यापारियों को राहत,असल टैक्स राशि पर देना होगा ब्याज
बिहार में बीते 72 घंटों में बारिश न होने से राज्यभर में अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री ऊपर चढ़ा है. जिससे लोग गर्मी से परेशान है. इसके अलावा बादलों की बेरुखी का प्रभाव धान की रोपनी और खेती किसानी पर भी पड़ रहा है. बीते शुक्रवार को पटना में कड़ी धूप रहने से लोगों को पसीने वाली गर्मी झेलनी पड़ी. हालांकि शाम में कुछ इलाकों में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली.
अन्य खबरें
पटना: GST के तहत रजिस्टर्ड व्यापारियों को राहत,असल टैक्स राशि पर देना होगा ब्याज
यूपी में फिर बरसेंगे बदरा, दो दिन बाद तेज बारिश के आसार
मुजफ्फरपुर: सीसीटीवी होने के बावजूद रोज हो रही बाइक चोरी और जाम की समस्या