बिहार में युवकों ने न्यू ईयर पर सरकारी स्कूल में की शराब पार्टी, वीडियो वायरल
- बिहार में नीतीश कुमार सरकार के शराबबंदी के दावों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस बीच सीतामढ़ी में कुछ युवकों ने न्यू ईयर पर एक सरकारी स्कूल में शराब पार्टी कर वीडियो वायरल कर दिया.

पटना: एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य भर में समाज सुधार यात्रा निकाल रहे हैं. दूसरी ओर शराबबंदी के बावजूद बिहार में लोग खुलेआम शराब का सेवन कर रहे हैं. सीतामढ़ी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ युवक न्यू ईयर पर सरकारी स्कूल में शराब पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. जाम छलकाते हुए वे बोल रहे हैं कि अगर उन्हें जेल भी हो जाए तो कोई परवाह नहीं. क्योंकि जेल उनका ससुराल है.
ये मामला सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना इलाके का है. यहां शुक्रवार रात न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए एक सरकारी स्कूल में मटन और शराब ले गए. इन्होंने वहां जमकर जाम ही नहीं छलकाए बल्कि पार्टी करते हुए फेसबुक पर लाइव वीडियो भी पोस्ट किया. वीडियो में कह रहे हैं कि जेल उनका ससुराल है और जाकर उसे देखना चाहिए.
पटना युवाओं के लिए न्यू ईयर पार्टी बनी आफत! डांसर समेत 17 लोग सलाखों के पीछे...
फिलहाल, शराबी युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो उन्हें मिला है. उस आधार पर जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, युवकों के खुलेआम सरकारी स्कूल में शराब पीकर वीडियो वायरल करने पर नीतीश सरकार की शराबबंदी और पुलिस प्रशासन की सख्ती पर गंभीर सवाल उठते हैं.
अन्य खबरें
नीतीश समाज सुधारने बिहार घूम रहे, शराब माफिया का पटना में पुलिस चौकी पर हमला
Gold Silver: नए साल के पहले दिन पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में बढ़ गए सोना-चांदी के दाम
बिहार को नए साल में मिलने वाली हैं ये सौगातें, प्रदेशवासियों को मिलेगा फायदा