पटना में 9 बजे 9 मिनट बत्ती गुल करके बेरोजगारी के खिलाफ हुआ विरोध, देखें फोटो

Smart News Team, Last updated: 09/09/2020 09:38 PM IST

  • पटना में 9 बजे 9 मिनट बत्ती गुल करके बेरोजगारी के खिलाफ विरोध जताया गया. युवाओं का साथ इसमें कई राजनैतिक पार्टियों ने दिया. पटना के युवाओं के साथ राजद नेताओं ने, महिलाओं ने और पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों और छात्र संघ नेताओं ने भी विरोध जताया. सभी ने मोमबत्ती जलाकर विरोध किया. राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी सभी से अपील की थी कि युवाओं का साथ देने के लिए 9 बजे 9 मिनट बिजली बंद करके मोमबत्ती और दीया जलाने की अपील की थी.
छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर बेरोजगारी के खिलाफ विरोध जताया. 
1/4 छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर बेरोजगारी के खिलाफ विरोध जताया. 
चितकोहरा में छात्रों ने छात्रावास में मोमबत्ती जलाकर विरोध किया.
2/4 चितकोहरा में छात्रों ने छात्रावास में मोमबत्ती जलाकर विरोध किया.
फुलवारी शरीफ वार्ड 25 के इसापुर में महिला राजद ने मोमबत्ती जलाकर दिया छात्रों को अपना समर्थन.
3/4 फुलवारी शरीफ वार्ड 25 के इसापुर में महिला राजद ने मोमबत्ती जलाकर दिया छात्रों को अपना समर्थन.
फूलवारी शरीफ नया टोला में बेरोजगारी के विरोध में राजद नेताओं ने गरीब मजदूरों के साथ बत्ती बंद करके कैंडल जलाया.
4/4 फूलवारी शरीफ नया टोला में बेरोजगारी के विरोध में राजद नेताओं ने गरीब मजदूरों के साथ बत्ती बंद करके कैंडल जलाया.