CM हाउस पर नीतीश कुमार ने परिवार के साथ की छठ पूजा, सूरज को दिया अर्घ्य
Smart News Team, Last updated: 20/11/2020 07:59 PM IST
- बिहार में धूमधाम से छठ मनाई जा रही है. लोगों ने नदी और तालाबों पर जाकर छठ पूजा की. कोरोना की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अणे मार्ग पर स्थित सीएम आवास पर परिवार के साथ छठ पूजा की. सीएम आवास पर बने छोटे तालाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शाम को जल देकर अर्घ्य दिया.

1/3 सीएम आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवार के साथ छठ पूजा की.

2/3 छठ पर हाजीपुर के कौशल्या घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय.
_1605880741581.jpeg)
3/3 कोरोना के चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम हाउस के तालाब में अर्घ्य दिया.