पटना में खुल गया मॉल, होटल और रेस्तरां, सिनेमा हॉल पर कोरोना लॉकडाउन जारी
Smart News Team, Last updated: 08/06/2020 08:09 PM IST
- बिहार में कोरोना अनलॉक के तहत होटल, मॉल और रेस्तरां खुल गए हैं। सिनेमा हॉल के खुलने का फैसला अभी नहीं हुआ है।

1/4 पटना में मॉल से लेकर रेस्तरां तक खुल गए हैं। कोरोना अनलॉक के तहत सोमवार से होटल भी काम करने लगे हैं।

2/4 पटना में मॉल को सैनिटाइज करते सफाई कर्मचारी।

3/4 पटना के मौर्या होटल के रेस्तरां में दोपहर लंच करने पहुंची एक फैमिली।

4/4 पटना के खादी मॉल में गमछा के स्टॉल पर एक ग्राहक।