पटना के मंदिर-मस्जिद खुले, महावीर मंदिर से हाईकोर्ट मजार तक पूजा-इबादत फोटो
Smart News Team, Last updated: 08/06/2020 07:56 PM IST
- बिहार की राजधानी पटना में कोरोना अनलॉक में अब मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा सब खुल गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्त पूजा और इबादत कर रहे हैं।

1/7 पटना के सारे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे भक्तों के लिए खुल गए हैं बस शर्त इतनी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा और इबादत की जाए।

2/7 पटना जंक्शन के बाहर महावीर मंदिर में पूजा करता एक भक्त और पास में पुजारी।

3/7 पटना के शनिधाम मंदिर में पूजा-पाठ करते पुजारी।

4/7 बेली रोड पर राजवंशी नगर के हनुमान मंदिर में भक्तों का आना शुरू हो गया है।

5/7 राजवंशी नगर हनुमान मंदिर में भक्तों के बीच दूरी बनाए रखने के लिए खड़े होने की जगह तय कर दी गई है।

6/7 पटना हाईकोर्ट मजार की मस्जिद में नमाज पढ़ते लोग।

7/7 पटना के दरभंगा हाउस में काली मंदिर के अंदर सैनिटाइजेशन करता सफाई कर्मचारी।