पटना: बिहार कैबिनेट और जदयू से निष्कासित श्याम रजक ने मिलाया राजद से हाथ

Smart News Team, Last updated: 17/08/2020 01:51 PM IST

  • बिहार कैबिनेट और जदयू से निष्कासित श्याम रजक ने राजद से हाथ मिला लिया है. सोमवार को राबड़ी निवास पर श्याम रजक राजद में शामिल हो गए. जदयू में जाने से पहले भी श्याम रजक राजद का हिस्सा थे. 2009 में वो जदयू में शामिल हुए थे. रविवार को उन्हें बिहार कैबिनेट के उद्योग मंत्री पद से निष्कासित कर दिया गया.
श्याम रजक राजद में शामिल हो गए हैं. उन्हें रविवार को जदयू और बिहार कैबिनेट से निष्कासित किया गया था. नीतीश सरकार में श्याम रजक उद्योग मंत्री थे.
1/5 श्याम रजक राजद में शामिल हो गए हैं. उन्हें रविवार को जदयू और बिहार कैबिनेट से निष्कासित किया गया था. नीतीश सरकार में श्याम रजक उद्योग मंत्री थे.
सूत्रों का कहना है कि श्याम रजक लंबे समय से राजद में शामिल होने के लिए बातचीत कर रहे थे. जदयू में जाने से पहले श्याम रजक राजद नेता थे.
2/5 सूत्रों का कहना है कि श्याम रजक लंबे समय से राजद में शामिल होने के लिए बातचीत कर रहे थे. जदयू में जाने से पहले श्याम रजक राजद नेता थे.
सरकूलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर राजद की सदस्य्ता लेते जदयू के निलंबित पूर्व मंत्री श्याम रजक. साथ में राजद नेता तेजस्वी यादव.
3/5 सरकूलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर राजद की सदस्य्ता लेते जदयू के निलंबित पूर्व मंत्री श्याम रजक. साथ में राजद नेता तेजस्वी यादव.
सोमवार सुबह वो राबड़ी आवास पहुंचे और राजद की सदस्यता ली. बताया गया था कि रविवार को वो खुद जदयू छोड़ने वाले थे लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें पहले ही निष्कासित कर दिया.
4/5 सोमवार सुबह वो राबड़ी आवास पहुंचे और राजद की सदस्यता ली. बताया गया था कि रविवार को वो खुद जदयू छोड़ने वाले थे लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें पहले ही निष्कासित कर दिया.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी. जदयू से निष्कासित होने के बाद श्याम रजक ने कहा था कि मैं राजद में शामिल हो रहा हूं.
5/5 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी. जदयू से निष्कासित होने के बाद श्याम रजक ने कहा था कि मैं राजद में शामिल हो रहा हूं.