बिहार की ऋचा बनीं मिसेज इंडिया एशिया, मिसेज यूनिवर्स 2020 में भारत से प्रतिनिधि
Smart News Team, Last updated: 27/11/2020 08:48 PM IST
- Mrs India Asia Universe Finalist Richa Kumari Photos: बिहार के पटना की ऋचा कुमारी ने नई दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया शी इज इंडिया 2020 ब्यूटी कंटेस्ट में मिसेज एशिया यूनिवर्स 2020 का ताज अपने नाम किया है. ऋचा कुमारी दिसंबर में आयोजित मिसेज यूनिवर्स 2020 में भारत और एशिया का प्रतिनिधित्व करेंगी. ऋचा पेशे से इंजीनियर हैं और बीआईटी, मेसरा की पासआउट हैं. ऋचा के पिता रेलवे में इंजीनियर हैं. उनके पति दिल्ली मेट्रो में मैनेजर हैं.

1/6 पटना की ऋचा कुमारी मिसेज एशिया यूनिवर्स चुनी गई हैं और दिसंबर में मिस यूनिवर्स 2020 में भारत से एशिया का प्रतिनिधित्व करेंगी.

2/6 ऋचा कुमारी पटना के रूपसपुर इलाके की रहने वाली हैं और बीआईटी, मेसरा से बी.टेक. की डिग्री हासिल की है.

3/6 रोबोटिक्स के सिलसिले में ऋचा सिंह अमेरिकी अंतरिक्ष संगठन नासा भी जा चुकी है.

4/6 ऋचा ने देश भर की 352 महिलाओं के बीच से मिसेज एशिया यूनिवर्स का खिताब जीता है.

5/6 मिसेज इंडिया शी इज इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले में ऋचा का मुकाबला जयपुर और मुंबई की प्रतिभागी से था जिनको पछाड़कर वो मिसेज एशिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर सकीं.

6/6 ऋचा के पति दिल्ली मेट्रो में मैनेजर हैं और पिता रेलवे में सीनियर इंजीनियर हैं.