पटना गंगा घाट पर छठ की रौनक, खरना के लिए पहुंची महिलाएं, देखें फोटो

Smart News Team, Last updated: 19/11/2020 04:47 PM IST

  • बिहार में छठ पर्व बड़े उत्साह से मनाया जाता है. जिसकी शुरुआत बुधवार से ही हो गई है आज गुरुवार को छठ पर्व के खरना के दिन महिलाए गंगा घाटों पर स्नान करने पहुंची. स्नान करने के बाद उन महिलाओं ने परम्परागत घाटों पर पूजा भी किया. इस दिन महिलाए छठ पूजा के लिए स्नान करने के बाद चावल और गुड़ से बने खरना को खाकर अपना व्रत रखती है.
बिहार की राजधानी पटना में खरना के स्नान के लिए महिलाए गंगा घाट पर पहुंची. जहां पर उन्होंने परम्परागत स्नान किया और पूजा की. घाटों पर महिलाओं के लिए विशेष सुविधा का ध्यान भी रखा गया था ताकि उन्हें किसी तरह की कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.
1/4 बिहार की राजधानी पटना में खरना के स्नान के लिए महिलाए गंगा घाट पर पहुंची. जहां पर उन्होंने परम्परागत स्नान किया और पूजा की. घाटों पर महिलाओं के लिए विशेष सुविधा का ध्यान भी रखा गया था ताकि उन्हें किसी तरह की कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.
घाटों पर स्नान करने के लिए महिलाओं का हुजूम सुबह से ही लगा रहा. इस दिन महिलाए घाटों, तालाबों, नदी या घरो पर स्नान करके शाम को गुड़ और चावल से बनु हुई खीर का सेवन करती है और दूसरे दिन छठ के लिए व्रत रखती है.
2/4 घाटों पर स्नान करने के लिए महिलाओं का हुजूम सुबह से ही लगा रहा. इस दिन महिलाए घाटों, तालाबों, नदी या घरो पर स्नान करके शाम को गुड़ और चावल से बनु हुई खीर का सेवन करती है और दूसरे दिन छठ के लिए व्रत रखती है.
महिलाओं के साथ साथ छोटे छोटे बच्चे भी गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए पहुंचे. स्नान करने के बाद महिलाओं ने परपरागत तरिके से पूजा पाठ भी किया.
3/4 महिलाओं के साथ साथ छोटे छोटे बच्चे भी गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए पहुंचे. स्नान करने के बाद महिलाओं ने परपरागत तरिके से पूजा पाठ भी किया.
पटना के गंगा घाट पर लोगो की सुरक्षा और कोरोने के नियमो का पालन कराने के लिए पुलिस को भी तैनात किया गया.
4/4 पटना के गंगा घाट पर लोगो की सुरक्षा और कोरोने के नियमो का पालन कराने के लिए पुलिस को भी तैनात किया गया.