पटना में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव, दुकानें हुईं बंद, देखें फोटो

Smart News Team, Last updated: 20/05/2021 02:34 PM IST

  • बिहार की राजधानी पटना में भी चक्रवाती तूफान ताउते का असर देखने को मिला है. पटना में गुरुवार की सुबह भी झमाझम बारिश हुई है. जिसके कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया. जलजमाव के कारण कई दुकानें बंद करनी पड़ीं. बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया है. पिछले कुछ दिनों से तापमान काफी बढ़ा हुआ था जो गुरुवार को करीब 32 डिग्री आ गया.
पटना में भारी बारिश के बाद चांदमारी रोड डूबी.
1/5 पटना में भारी बारिश के बाद चांदमारी रोड डूबी.
कंकड़बाग टैंपो स्टैंड के पास बारिश के कारण जलजमाव हो गया. जिससे दुकानों को बंद करना पड़ा.
2/5 कंकड़बाग टैंपो स्टैंड के पास बारिश के कारण जलजमाव हो गया. जिससे दुकानों को बंद करना पड़ा.
जय प्रभात अस्पताल में बारिश के कारण आज कोई वैक्सीन लगवाने नहीं आया.
3/5 जय प्रभात अस्पताल में बारिश के कारण आज कोई वैक्सीन लगवाने नहीं आया.
मंत्री नितिन नवीन बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में जलनिकासी का निरीक्षण करते हुए.
4/5 मंत्री नितिन नवीन बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में जलनिकासी का निरीक्षण करते हुए.
ताउते चक्रवात के कारण पटना में गुरुवार को भारी बारिश हुई जिसके बाद रामकृष्णा नगर रोड डूबा.
5/5 ताउते चक्रवात के कारण पटना में गुरुवार को भारी बारिश हुई जिसके बाद रामकृष्णा नगर रोड डूबा.