पटना में झमाझम हुई मॉनसून की बारिश, तस्वीरों में देखें कैसा था नजारा
Smart News Team, Last updated: 15/06/2020 02:47 PM IST
- बिहार में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और इसका नजारा आज भी पटना में देखने को मिला। पटना में सोमवार को दोपहर में झमाझम बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि सड़कों पर पानी जमा हो गया। तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसी बारिश हुई है और लोगों को कैसे गर्मी से निजात मिला है।

1/5 बिहार में मॉनसून का असर दिख रहा है। आज पटना में जमकर बारिश हुई।

2/5 बारिश में छाता से खुद को बचाती दो महिलाएं।

3/5 बारिश इतनी झमाझम हुई कि गाडियों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई।

4/5 बारिश में पटना की सड़क पर गाड़यां…

5/5 बारिश की वजह से कुछ गलियों में जलजमाव भी हो गया है।