पटना में आम लोगों के लिए कल से खुलेगा राजधानी जलाशय, देखें फोटो

Smart News Team, Last updated: 03/01/2021 05:51 PM IST

पटना में बने राजधानी जलाशय में आम लोग सोमवार से घूम फिर सकेंगे. यहां पर देश ही नहीं विदेशों से भी आए पक्षी भी आते रहते हैं.
बिहार की राजधानी पटना के मुख्य सचिवालय में बना राजधानी जलाशय का दीदार सोमवार से आम लोगों कर पाएंगे.
1/4 बिहार की राजधानी पटना के मुख्य सचिवालय में बना राजधानी जलाशय का दीदार सोमवार से आम लोगों कर पाएंगे.
यहां पर लोगों को बतख और तालाब के इर्द-गिर्द हरे-भरे पेड़ों को भी देखने को मिलेगा.
2/4 यहां पर लोगों को बतख और तालाब के इर्द-गिर्द हरे-भरे पेड़ों को भी देखने को मिलेगा.
आपको बता दें कि इस तालाब का सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने तीन दिन पहले निरीक्षण किया था.
3/4 आपको बता दें कि इस तालाब का सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने तीन दिन पहले निरीक्षण किया था.
इस जलाशय में लोग टहलने के साथ घूम भी सकते हैं.
4/4 इस जलाशय में लोग टहलने के साथ घूम भी सकते हैं.