फिर डूब गया पटना, सरकार से निगम तक की तैयारी का दावा बारिश ने धोया

Smart News Team, Last updated: 26/06/2021 12:47 PM IST

  • बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. राज्य की राजधानी पटना में कल रात से बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की सड़के पानी से लबालब हो गई हैं जिसके कारण लोगों का निकलना तक मुश्किल हो रहा है. बारिश ने नगर निगम और सरकार की तैयारी और दावों की पोल खोल दी है
पटना में बारिश के बाद सड़को पर पानी भर गया.
1/5 पटना में बारिश के बाद सड़को पर पानी भर गया.
राजधानी में हो रही लगातार बारिश के कारण शहर की गलियों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का निकलना तक मुश्किल हो गया है,
2/5 राजधानी में हो रही लगातार बारिश के कारण शहर की गलियों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का निकलना तक मुश्किल हो गया है,
सड़को पर भरे पानी बीच से गुजरता वाहन.
3/5 सड़को पर भरे पानी बीच से गुजरता वाहन.
बारिश ने पटना नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है. बारिश होने के बाद सभी सड़को पानी ही पानी नजर आ रहा है.
4/5 बारिश ने पटना नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है. बारिश होने के बाद सभी सड़को पानी ही पानी नजर आ रहा है.
पानी के भराभ के कारण लोग घरों से नहीं निक पा रहे है, जिससे उन्हें घर की जरुरत का सामान की दिक्कते हो रही है.
5/5 पानी के भराभ के कारण लोग घरों से नहीं निक पा रहे है, जिससे उन्हें घर की जरुरत का सामान की दिक्कते हो रही है.