उत्तर भारत में लू से झुलसा पटना, आसमान से बरसी आग, चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल
Smart News Team, Last updated: 03/06/2020 02:32 PM IST
- पूरा उत्तर भारत चिलचिलाती धूप से तप रहा है और बिहार के तमाम जिलों के साथ पटना भी लू की चपेट में है। तापमान 40 डिग्री के ऊपर चल रहा है और कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया।
1/5 लॉकडाउन के दौरान एक ओर मास्क पहनने की अनिवार्यता तो दूसरी ओर गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो चुका है।
2/5 राजधानी पटना में पिछले दो तीन दिनों से आसमान से आग बरस रही है। कड़ी धूप और गर्मी से लोग बेहाल हो चुके हैं।
3/5 ये राजधानी पटना में ढल रही शाम का नजारा है, शाम होने के बाद राजधानीवासियों को धूप से तो निजात मिल जा रही है लेकिन गर्मी और उमस कम नहीं हो रही है।
4/5 बिना छाता लिये घर से निकलने वालों पर सूर्य देवता की विशेष मेहरबानी हो रही है।
5/5 अब इन महिलाओं को देख लीजिये, इन्हें प्रतिदिन मजदूरी करनी है और अपने परिवार का पेट पालना है। इन पर गर्मी और धूप का कोई विशेष प्रभाव नहीं दिख रहा है।