पटना: 15 अगस्त को लेकर गांधी मैदान में परेड अभ्यास, सजा तिरंगा बाजार, देखें फोटो
Smart News Team, Last updated: 13/08/2020 04:31 PM IST
- कोरोना काल में बिहार की राजधानी पटना में 15 अगस्त की तैयारियां शुरू हो गई हैं. स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली परेड के लिए गांधी मैदान में अभ्यास किया जा रहा है. गुरुवार को बिहार पुलिस के जवानों ने पूरी तैयारी के साथ परेड का अभ्यास किया जिसमें पटना जिला अधिकारी भी शामिल हुए.

1/5 पटना में 15 अगस्त की तैयारियां

2/5 पटना गांधी मैदान में परे़ड अभ्यास के दौरान जिला अधिकारी भी मौजूद.

3/5 गांधी मैदान में परेड अभ्यास करते जवान

4/5 15 अगस्त से पहले राष्ट्र ध्वज को लेते हुए लोग.

5/5 15 अगस्त की परेड का घोड़ों केसाथ अभ्यास करते जवान.