पटना एयरपोर्ट हवाई यात्रियों से गुलजार: मास्क, किट, फेस मास्क लगा रहे पैसेंजर
Smart News Team, Last updated: 04/06/2020 07:51 PM IST
- पटना एयरपोर्ट हवाई यात्रियों और फ्लाइट्स के एराइवल और डिपार्चर बढ़ते ही एक बार फिर गुलजार हो गया है। पटना के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अभिषेक कुमार की फोटो रिपोर्ट.
1/7 पटना एयरपोर्ट पर हवाई सेवा की बहाली के बाद से पैसेंजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है।

2/7 पटना से बाहर जा रहे पैसेंजर्स की कोरोना प्रोटोकॉल जांच हो रही है और किसी भी संदिग्ध आदमी को हवाई जहाज पर चढ़ने नहीं दिया जा रहा है।

3/7 एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे लोगों को भी थर्मल जांच हो रही है।
4/7 आने वाले दिनों में पटना आने और यहां से दूसरे शहरों को जाने वाली फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जाएगी।
5/7 पटना एयरपोर्ट से फेस मास्क और दास्ताना पहनकर बाहर निकलती हवाई यात्री।
6/7 पटना एयरपोर्ट पर नई सुविधाओं का निर्माण कार्य भी लॉकडाउन से प्रभावित हुआ था।
7/7 पटना आ रहे कुछ पैसेंजर्स मास्क और दास्ताना के साथ-साथ पीपीई किट जैसे सुरक्षा इंतजाम में भी नजर आ रहे हैं।