राम मंदिर भूमि पूजन के बाद पटना में दीवाली, घर-घर दीप जले, देखें फोटो
Smart News Team, Last updated: 05/08/2020 08:32 PM IST
अयोध्या में बुधवार को भव्य राममंदिर का शिलान्यास किया गया. पटना के राम भक्तों ने इस उत्सव पर अपने घर में दिए जलाकर खुशियां मनाई हैं. पटना के घर-घर में दीवाली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. घरों में दीप के साथ पटाखे जलाकर लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. हिदू संगठनों ने शहर के लोगों से अपील की थी वह घरों में रहकर दीपोत्सव मनाएं. मान्यताओं के अनुसार राम जब वनवास के अयोध्या लौटे थे तो प्रदेश के लोगों ने इसी प्रकार दीप जलाकर राम और सीता का स्वागत किया था.

1/5 पटना में राम मंदिर के शिलान्यास के बाद घर-घर दीवाली मनाई गई.

2/5 के एफ रोड गांधी नगर में इस बुज़ुर्ग महिला ने दिए जलाए. अयोध्या में राम मंदिर की शिलान्यास का मानो इन्हें वर्षों से इंतजार था.

3/5 राम मंदिर भूमि पूजन के बाद पटना की महिला ने घर में दीयों से स्वास्तिक बनाया.

4/5 पटना में घर-घर में राम भक्तों ने दीप जलाकर खुशियां मनाईं.

5/5 राम मंदिर के शिलान्यास के बाद पटना में लोगों ने दीप जलाकर उत्सव मनाया.