पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का दूसरा दिन आज, खरना के देखें फोटो

Smart News Team, Last updated: 19/11/2020 12:19 PM IST

  • लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत बुधवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ. चार दिवसीय छठ महापर्व का आज दूसरा दिन है. व्रत का दूसरा दिन खरना का होता है. इस दिन छठ पूजा का विशेष प्रसाद बनाने की परंपरा है. आज के दिन व्रती स्नान करने के बाद साफ सुथरे या नए वस्त्र धारण करती हैं. इसके बाद व्रत रखने वाली महिलाएं नाक से माथे के मांग तक सिंदूर लगाती हैं. आज के दिन महिलाएं गोधूली बेला में खीर और फलों का प्रसाद बनाने के बाद सुर्य को अर्घ्य देंगी. खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रत रखने वाली महिलाओं का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है जो कि काफी कठिन होता है. 
चार दिवसीय छठ महापर्व का आज दूसरा दिन है. व्रत का दूसरा दिन खरना का होता है. सूर्य को अर्घ्य देने के बाद घाट पर एक युवती सेल्फी लेते हुए व्रती महिलाओं के साथ.
1/6 चार दिवसीय छठ महापर्व का आज दूसरा दिन है. व्रत का दूसरा दिन खरना का होता है. सूर्य को अर्घ्य देने के बाद घाट पर एक युवती सेल्फी लेते हुए व्रती महिलाओं के साथ.
पटना में घाट पर छठ माता की पूजा की जा रही है इस दौरान व्रती महिलाओं के परिवार के सदस्य.. 
2/6 पटना में घाट पर छठ माता की पूजा की जा रही है इस दौरान व्रती महिलाओं के परिवार के सदस्य.. 
सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पूजन स्थल पर जाती हुए व्रती महिलाएं.
3/6 सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पूजन स्थल पर जाती हुए व्रती महिलाएं.
छठ पूजा के दूसरे दिन खरना के अवसर पर आटा चक्की पर निशुल्क गेहूं पीसते हुए चक्की संचालक. 
4/6 छठ पूजा के दूसरे दिन खरना के अवसर पर आटा चक्की पर निशुल्क गेहूं पीसते हुए चक्की संचालक. 
छठ पूजा के दूसरे दिन घाट खरना पर पूजा करती हुए महिलाएं. 
5/6 छठ पूजा के दूसरे दिन घाट खरना पर पूजा करती हुए महिलाएं. 
प्रशासन की तरफ से प्रसाद बनाने के लिए गंगा जल की व्यवस्था की गई है.
6/6 प्रशासन की तरफ से प्रसाद बनाने के लिए गंगा जल की व्यवस्था की गई है.