Chhath Puja Photo: उगते सूरज को जल देकर हुआ छठ महापर्व व्रत का समापन, फोटो

Srishti Kunj, Last updated: 11/11/2021 09:18 AM IST

  • आस्था के पर्व छठ का आज उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देकर समापन हुआ. व्रती महिलाओं ने नदी में खड़े होकर ध्यान लगाया और उगते सूरज को जल दिया. सभी घाटों पर पूर्ण सुरक्षा के साथ चार दिवसीय पर्व का धूमधाम से समापन हुआ.
1/7 नूपुर घाट पर सूरज उगने से पहले गन्ना, साड़ी और दियों के साथ छठ पूजा की गई.
2/7 3 घंटे जल में खड़े होकर व्रती महिलाओं ने सूरज उगने का इंतजार किया.
3/7 सूर्योदय के समय पटना के आसमान में गुलाबी छटा बिखरी हुई दिखी.
4/7 पानी में खड़े होकर उगते सूरज को जल दिया. पूजा करके व्रती महिलाओं ने पूरा किया अपना छठ व्रत.
5/7 पटना कॉलेज घाट पर छठ पूजा करने के लिए भीड़ जमा थी. साथ ही लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.
6/7 1 अन्नेमार्ग स्थित निवास में बिहार सीएम नीतीश कुमार ने छठव्रती उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिलावाया. सीएम नीतीश कुमार के साथ उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे.
7/7 सूरज को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद लेते बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार