Chhath Puja 2021: सूर्य उपासना के महावर्प छठ के लिए दुल्हन की तरह सजा पटना शहर, देखें फोटो

Haimendra Singh, Last updated: 09/11/2021 10:01 AM IST

  • महापर्व छठ के लिए बिहार की राजधानी पटना में तैयारियां जोरों से चल रही है. शहर के सभी घाट, मुख्य स्थान, पर्यटन स्थलों को लाइटों से जगमग कर दिया गया है. महापर्व को लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैदी से कार्य कर रही है. पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों पर 10 और 11 तारीख को ट्रैफिक रूटों में डायवर्जन किया है वहीं व्रतियों और श्रद्धालुओं को ख्याल रखते हुए पुलिस ने शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है. शहर के घाटो पर श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है.
1/7 महापर्व छठ के मौके पर पटना शहर में तैयारियां जोरों से चल रही है. इस मौके पर शहर के सभी घाटों को व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए खास तौर पर सजाया जा रहा है.
2/7 शहर के यारपुर पुल को लाइटों से सजाया गया.
3/7 छठ के मौके पर पटना आर ब्लॉक पुल को नीचे के हिस्से का लाइटों से सजाया गया है.
4/7 पटना का कच्ची तलाब सूर्य मंदिर भी छठ के मौके पर सजकर तैयार हो गया है.
5/7 महापर्व छठ के मौके पर पटना नगर निगम की ओर से पवित्र गंगाजल का विवरण किया जा रहा है.
6/7 छठ महापर्व के लिए बाजारों में टोकरिया खरीदते श्रद्धालु
7/7 छठ के मौके पर पटना के बाजारों में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है श्रद्धालु बाजारों से सामान और टोकरिया खरीद रहे हैं