पटना: ट्रेन चलने को तैयार फिर भी नीचे से निकलकर लोग अपना रहे शॉर्टकर्ट, फोटो
Smart News Team, Last updated: 19/08/2020 12:15 AM IST
पटना में शार्टकर्ट रास्ता अपनाने के लिए ट्रेन की पटरियों से लोग जाते हैं. आर ब्लॉक चौराहे से गौरैयामठ जाने के लिए इलीगल रास्ते का इस्तेमाल करते लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं. पटना से अभिषेक कुमार की फोटो रिपोर्ट.
_1597744125278_1597744972312.jpeg)
1/4 पटना में लोग जान की परवाह किए बिना ट्रेन के नीचे से निकलकर जाते हैं.

2/4 के आर ब्लॉक से गौरैयामठ जाने के लिए शार्टकर्ट अपनाते लोग साइकिल समेत ट्रेन के नीचे से निकल रहे हैं.

3/4 लंबे रास्ते पर जाने से बच सकें इसलिए पटना के लोग बिना जान की परवाह किए बिना ट्रेन के नीचे से जाते हैं

4/4 पटना के लोग हर दिन जिंदगी दांव पर लगाकर रेलवे लाइन क्रॉस करते हैं.