पटना कोरोना अनलॉक: मास्क नहीं पहने ,कार और बाइक वालों का पुलिस ने काटा चालान

Smart News Team, Last updated: 27/08/2020 04:44 PM IST

पटना में डीएम के आदेश पर शहर के अलग-अलग हिस्सों में पटना पुलिस और पटना ट्रैफिक पुलिस मास्क की चेकिंग कर रही है. चौक-चौराहों पर मास्क की चेकिंग में नियमों का उल्लंघन कर रहे कार, बाइक सवारों का चालान कट रहा है. पटना में तमाम कोशिश के बावजूद कोरोना का संक्रमण फैल रहा है जो सरकार और प्रशासन के लिए चिंता की बात है.
पटना में कोरोना अनलॉक के बीच लॉकडाउन भी चल रहा है. पटना डीएम के आदेश पर पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कार, बाइक और पैदल चल रहे लोगों के मास्क पहनने की चेकिंग का अभियान चलाया.
1/4 पटना में कोरोना अनलॉक के बीच लॉकडाउन भी चल रहा है. पटना डीएम के आदेश पर पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कार, बाइक और पैदल चल रहे लोगों के मास्क पहनने की चेकिंग का अभियान चलाया.
पटना जंक्शन गोलंबर पर डीएम के आदेश पर वाहन सवारों की मास्क चेकिंग और चालान काटती पुलिस.
2/4 पटना जंक्शन गोलंबर पर डीएम के आदेश पर वाहन सवारों की मास्क चेकिंग और चालान काटती पुलिस.
पटना में कोरोना लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. लगातार प्रमुख चौराहों पर मास्क की चेकिंग हो रही है.
3/4 पटना में कोरोना लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. लगातार प्रमुख चौराहों पर मास्क की चेकिंग हो रही है.
पटना जंक्शन गोलंबर पर डीएम के आदेश पर वाहन सवारों की मास्क चेकिंग और चालान काटती पुलिस
4/4 पटना जंक्शन गोलंबर पर डीएम के आदेश पर वाहन सवारों की मास्क चेकिंग और चालान काटती पुलिस