पटना में भारी बारिश से हाल बेहाल, शहर के कोने-कोने से डूबी सड़कों की 20 तस्वीरें

Smart News Team, Last updated: 19/06/2020 02:10 PM IST

  • बिहार की राजधानी पटना में मॉनसून ने ऐसी दस्तक दी है कि हर दिन झमाझम बारिश हो रही है। गुरुवार को पटना में दिन के बाद रात में लगातार हुई बारिश ने लोगों को डरा दिया। पटना में रातभर बारिश हुई और कंकड़बाग, राजेंद्र नगर समेत कई इलाकों में घुटनों तक पानी जम गया। रातभर हुई बारिश ने पटनावालों को पिछले साल की खौफ ताजा हो गया, जब बारिश की पानी की वजह से बाढ़ में पटनावालों का करीब 15-20 दिनों तक जीना मुहाल हो गया था। पटना में पिछले चौबीस घंटे में 9.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई और जगह-जगह जलजमाव हो गया। 
लोहानीपुर का नजारा।
1/20 लोहानीपुर का नजारा।
बारिश ने पटना की रफ्तार में ब्रेक लगा दी है। 
2/20 बारिश ने पटना की रफ्तार में ब्रेक लगा दी है। 
राजेंद्र नगर में सड़क का हाल।
3/20 राजेंद्र नगर में सड़क का हाल।
कदमकुआं के इलाके की सड़क।
4/20 कदमकुआं के इलाके की सड़क।
पानी इतना ज्यादा जमा हो गया है कि लोग घर से बाहर निकलने भी संकोच कर रहे हैं।
5/20 पानी इतना ज्यादा जमा हो गया है कि लोग घर से बाहर निकलने भी संकोच कर रहे हैं।
रातभर की बारिश में पटना के हर कोने में सड़कों का यही हाल है।
6/20 रातभर की बारिश में पटना के हर कोने में सड़कों का यही हाल है।
पटना के मुख्य सड़कों पर भी पानी भर गया है।
7/20 पटना के मुख्य सड़कों पर भी पानी भर गया है।
सीडीए बिल्डिंग के पास रेलवे कॉलोनी में भी हो गया है जल जमाव।
8/20 सीडीए बिल्डिंग के पास रेलवे कॉलोनी में भी हो गया है जल जमाव।
जक्कनपुर के पास सड़क पर जमा पानी।
9/20 जक्कनपुर के पास सड़क पर जमा पानी।
बारिश के पानी की वजह से सड़क पर गाड़ियों का चलना भी मुश्किल हो गया है।
10/20 बारिश के पानी की वजह से सड़क पर गाड़ियों का चलना भी मुश्किल हो गया है।
रबिन्द्र बालिका इंटर कॉलेज में वर्षा का पानी।
11/20 रबिन्द्र बालिका इंटर कॉलेज में वर्षा का पानी।
पटना के अधिकतर सड़कों का यही हाल है।
12/20 पटना के अधिकतर सड़कों का यही हाल है।
एक दिन की ही बारिश में स्कूल परिसर भी एक तरह से डूब गया।
13/20 एक दिन की ही बारिश में स्कूल परिसर भी एक तरह से डूब गया।
सीडीए बिल्डिंग के पास रेलवे कॉलोनी में भी हो गया है जल जमाव।
14/20 सीडीए बिल्डिंग के पास रेलवे कॉलोनी में भी हो गया है जल जमाव।
पहाड़ी संप हाउस का निरीक्षक करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
15/20 पहाड़ी संप हाउस का निरीक्षक करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
पहाड़ी संप हाउस के पास वर्षा से जमा पानी का जायजा लेते सीएम नीतीश कुमार।
16/20 पहाड़ी संप हाउस के पास वर्षा से जमा पानी का जायजा लेते सीएम नीतीश कुमार।
न्यू पुनाइ चक समाज कल्याण विभाग के ऑफिस के पास जमा पानी।
17/20 न्यू पुनाइ चक समाज कल्याण विभाग के ऑफिस के पास जमा पानी।
पटेल नगर में घर में पानी घुस गया।
18/20 पटेल नगर में घर में पानी घुस गया।
पिछले साल इसी समय पटना भारी बारिश की वजह से डूब गया था। पिछले साल करीब 15-20 दिनों पटना में बाढ़ जैसा नजारा रहा था।
19/20 पिछले साल इसी समय पटना भारी बारिश की वजह से डूब गया था। पिछले साल करीब 15-20 दिनों पटना में बाढ़ जैसा नजारा रहा था।
पानी के बीच ड्यूटी करता जवान
20/20 पानी के बीच ड्यूटी करता जवान