फोटो: सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़, पटना बारिश से शहर के सड़कों की हालत हो गई बदतर

Smart News Team, Last updated: 20/06/2020 08:35 PM IST

  • बिहार की राजधानी पटना में मॉनसून की पहली बरसात ने ही सरकारी दावों की पोल खोल दी। 36 घंटे की बारिश ने पटना के अधिकतर इलाकों का बुरा हाल कर दिया है। सड़कों पर पानी जमा हैं और लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। पटना के कई इलाकों की तस्वीरें आई हैं, जिन्हें देखकर पता चल जाएगा कि शहर की कितनी बदतर स्थिति हो गई है बारिश की वजह से। 
जीपीओ के पास बनाए गए डंपिंग यार्ड की हालत बेहद ही खराब हो गई है। बदबू से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।
1/6 जीपीओ के पास बनाए गए डंपिंग यार्ड की हालत बेहद ही खराब हो गई है। बदबू से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।
बेउर जेल के पास स्थित गंगा बिहार कॉलोनी में नाले बनाने को लेकर सड़क की घुदाई के कारण रास्ते हुए बाधित। बारिश की वजह से अब लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही है।
2/6 बेउर जेल के पास स्थित गंगा बिहार कॉलोनी में नाले बनाने को लेकर सड़क की घुदाई के कारण रास्ते हुए बाधित। बारिश की वजह से अब लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही है।
पुनाइचक के पास वाले इलाके में सड़कों पर पानी जमा हो गया है। सड़क की हालत का अंदाजा इस तस्वीरे से लगा सकते हैं।
3/6 पुनाइचक के पास वाले इलाके में सड़कों पर पानी जमा हो गया है। सड़क की हालत का अंदाजा इस तस्वीरे से लगा सकते हैं।
पुनाइचक के पास वाले इलाकों का भी बारिश की वजह से हाल बेहाल हो गया है। पानी इतना जमा हो गया है कि लोगों का गाड़ियों से निकलना भी मुश्किल हो गया है।
4/6 पुनाइचक के पास वाले इलाकों का भी बारिश की वजह से हाल बेहाल हो गया है। पानी इतना जमा हो गया है कि लोगों का गाड़ियों से निकलना भी मुश्किल हो गया है।
बेउर जेल के पास लोगों को हो रही परेशानी।
5/6 बेउर जेल के पास लोगों को हो रही परेशानी।
पुनाइचक इलाके में बारिश ने सड़क को कचरे का ढेर बना दिया है। 
6/6 पुनाइचक इलाके में बारिश ने सड़क को कचरे का ढेर बना दिया है।