बारिश से गिरा पटना का पारा, देखिए राजधानी के कोने-कोने से बरसात की फोटो
Smart News Team, Last updated: 22/06/2020 02:40 PM IST
- बिहार में मॉनसून की दस्तक के बाद सोमवार दोपहर पटना में झमाझम बारिश बरसी। बरसात के बाद पारा गिरने की वजह से पटनावासियों को बढ़ती गर्मी से निजात मिली है। देखिए पटना की बारिश के कुछ शानदार फोटो।

1/4 मौसम विभाग ने राजधानी पटना सहित कई जिलों में दो दिन यानी 24 जून तक झमाझम बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।

2/4 पटना में बारिश के बाद मौसम तो सुहावना हो गया लेकिन दिन में ही अंधेरा भी छा गया। बारिश इतनी तेज थी कि सड़क पर चल रही गाड़ियां दिन में ही लाइट जलाने पर मजबूर हो गईं।

3/4 पटना में तेज बारिश के बाद लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। बरसात के बाद राजधानी के मौसम में गिरावट पाई गई है।

4/4 अचानक तेज बारिश होने की वजह से काफी पटनावासियों को भीगते हुए सफर तय करना पड़ा।