Photo: RRB-NTPC रिजल्ट से गुस्साए अभ्यर्थियों का बवाल, ट्रेन में लगाई आग, पुलिस पर पथराव
Swati Gautam, Last updated: 25/01/2022 09:50 PM IST
- बिहार की राजधानी पटना में रेलवे के आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट से गुस्साए अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. अभ्यर्थियों और पुलिस की आपस में जमकर भिड़ंत्त हुई है. पथराव और लाठीचार्ज हुआ. बाजार दुकानें बंद कर दी गई. आरा में अभ्यर्थियों ने एक पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया.

1/8 बिहार में रेलवे के आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट से नाखुश अभ्यर्थियों का आंदोलन उग्र

2/8 छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठी-डंडे बरसाए और आंसू गैस के गोले छोड़े

3/8 पटना के पूर्व एसएसपी गरिमा मलिक तथा उपेंद्र शर्मा को तलब
_1643124991078.jpeg)
4/8 राजेंद्र नगर के पास भिखना पहाड़ी इलाके में अभ्यर्थियों के हंगामें के दौरान सारी दुकानों को किया गया बंद

5/8 पुलिस और रेलवे छात्रों दोनों तरफ से हुआ जमकर पथराव, गुस्साए छात्रों ने भभुआ में जेपी चौक पर लगाया जाम

6/8 पुलिस से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़े छात्रों ने भी पुलिस पर जमकर पथराव किया

7/8 युवा आंदोलनकारियों ने बुधवार 26 जनवरी को देशभर में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है

8/8 आरा में आरआरबी एनटीपीसी के अभ्यर्थियों ने एक पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया