पटना: आदेश के बाद भी नहीं खुले स्कूल! खाली चलीं बसें, ग्राउंड पर नहीं दिखे बच्चे
Smart News Team, Last updated: 21/09/2020 08:08 AM IST
- पटना में कोरोना संक्रमण लॉकडाउन के बाद 21 सितंबर से अनलॉक-4 गाइडलाइंस के अंतर्गत स्कूलों को खोला जाना था. कुछ स्कूल खुले तो भी कोई छात्र नहीं आया. स्कूल बस की गाड़िया सड़कों पर खाली दौड़ती नजर आईं. कंकड़बाग के केंद्रीय विद्यालय को आदेश के बाद भी नहीं खोला गया. आज से 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल शुरू हुए हैं.

1/4 पटना के जिन स्कूल ग्राउंड्स में बच्चों की हमेशा दौड़ रहती थी वो आज खाली और सूने पड़े हैं.

2/4 पटना में स्कूल की तरफ से बस भेजी गईं तो भी माता-पिता ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा.

3/4 पटना का लोहिया नगर माउन्ट कारमेल भी नहीं खुला.

4/4 सरकारी आदेश के बाद भी कंकड़बाग के केंद्रीय विद्यालय को नहीं खोला गया.