Ram Navami: पटना में मनाई गई चैत्र नवमी, देखें फोटो गैलरी

Smart News Team, Last updated: 21/04/2021 08:18 PM IST

  • पटना: चैत्र नवरात्र का नौवां दिन राम नवमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की विधी विधान से पूजा होती है. हालांकि कोरोना महामारी के कारण इस बार हालात अलग हैं. मंदिरों में अधिक भीड़ नहीं जुटाई जा सकती है. यही कारण है कि लोगों से अपने घरों में रहकर ही भगवान राम की पूजा करने की अपील की गई है. इसी क्रम में मानस मंदिर विजय नगर में राम नवमी के अवसर पर हनुमान जी की झंडे का ध्वजारोहण किया गया और पूरे विधी विधान चैत्र नवमी की पूजा अर्चना की गई. चैत्र नवमी के अवसर पर भक्तगण करोना नियमों का पालन करते हुए हवन किया.
चैत्र नवमी के अवसर पर पटना में भक्तगण करोना के नियमों का पालन कर हवन करते हुए.
1/3 चैत्र नवमी के अवसर पर पटना में भक्तगण करोना के नियमों का पालन कर हवन करते हुए.
चैत्र नवमी के अवसर पर पूरे विधी विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया. 
2/3 चैत्र नवमी के अवसर पर पूरे विधी विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया. 
मानस मंदिर विजय नगर में राम नवमी के अवसर पर हनुमान जी की झंडे का ध्वजारोहण किया गया.
3/3 मानस मंदिर विजय नगर में राम नवमी के अवसर पर हनुमान जी की झंडे का ध्वजारोहण किया गया.