पटना फोटो: बिहार के CM गायब क्यों हैं? RJD दफ्तर में तेजस्वी ने खुद लगाया पोस्टर
Smart News Team, Last updated: 15/06/2020 03:18 PM IST
- कोरोना संकट के बीच नीतीश कुमार पर राजद नेता तेतस्वी यादव ने एक बार फिर से पोस्टर के जरिए हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय में पोस्टर लगाकर पूछा है कि बिहार के मुख्यमंत्री कहां गायब हैं, नीतीश कुमार कहां छिपे हैं। उन्होंने जो पोस्टर लगाया उस पर लिखा है- पूछ रहा सारा बिहार, कहां छिपे हो नीतीश कुमार?।

1/5 तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय पहुंचकर नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाया।

2/5 तेजस्वी ने इस दौरान प्रेस वार्ता में कहा, बिहार में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण फैलाव एवं सबसे धीमी गति से सबसे कम कोरोना जांच के बावजूद आदरणीय नीतीश जी देश के इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो इस गंभीर मानवीय संकट और आपदा काल में 90 दिन से अपने आलीशान बंगले से बाहर नहीं निकले है? इन्हें जनता नहीं चुनाव के जातीय अंकगणित की चिंता है।

3/5 तेजस्वी ने जो पोस्टर लगाया है, उस पर लिखा है- पूछ रहा सारा बिहार, कहां छिपे हो नीतीश कुमार?।

4/5 तेजस्वी यादव ने पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार के 90 दिनों का ब्योरा रखा है और कहा कि इतने दिन से वह आराम ही कर रहे हैं।

5/5 तेजस्वी यादव ने इससे पहले भी 7 जून के गरीब अधिकार दिवस पर थाली बजाने का पोस्टर लगाया था।