पटना: 127 किलोमीटर लंबे पटना-गया-डोभी फोर लेन के चौड़ीकरण का काम शुरू

Smart News Team, Last updated: Fri, 1st Jan 2021, 7:20 PM IST
  • फोरलेन मार्ग में पड़ते पांच शहरों बाईपास का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 3283 करोड़ रुपए खर्च कर एनएचएआई को भूमि उपलब्ध करवा दी गई है.
पटना गया डोभी फोरलेन मार्ग का काम शुरू (फाइल फोटो)

पटना. पटना-गया-डोभी फोर लेन मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. इस फोर लेने मार्ग का काम तीन अलग-अलग खंडों में किया जाना है और इस फोर लेन मार्ग की लंबाई 127 किलोमीटर के लगभग है और इस पर 1609 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि इस कार्य के हो जाने पर यातायात सुगम हो जाएगा. पटना और डोभी के बीच में पांच शहर आते हैं जहां बाइपास रोड का निर्माण किया जाएगा.

यह फोरलेन पटना से शुरू होकर जहानाबाद, गया होते हुए डोभी के पास जीटी रोड तक पहुंचता है. पटना जिले में 39 किलोमीटर रोड को चौड़ीकरण का काम किया जाना है, इस पर 649 करोड़ रुपए खर्च आएगा, जहानाबाद जिला में 44 किलोमीटर, सड़क निर्माण पर 496 करोड़ और गया में 44.22 किलोमीटर रोड का काम किया जाना है. जहानाबाद में 496 करोड़ और और गया में 464 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.

अंडर-14 जिला लीग: दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी ने बबलू इलेवन को 179 रनों से हराया

पंथ निर्माण मंत्री के मुताबिक गया के पहाड़पुर से दोमुहान तक के एनएच 83 के भाग को राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 120 शामिल करते हुए फोर लेन चौड़ीकरण की योजना को स्वीकृति के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इस फोरलेन मार्ग में पांच शहरों गया, बेलागंज, जहानाबाद, मसौढ़ी और मखदूमपुर में बाईपास का निर्माण किया जाना है. इसके लिए 3283 करोड़ रुपए से भूअर्जन कर लिया गया है और एनएचएआई को जमीन उपलब्ध करा दी गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें