पटना में 52 स्थानों पर 164 मॉड्यूलर टॉयलेट्स, फ्री सर्विस, गूगल पर भी कीजिए सर्च

Smart News Team, Last updated: Thu, 14th Jan 2021, 12:51 PM IST
  • पटना निगम की ओर से दो साल पहले बनाए गए मॉड्यूलर टॉयलेट्स अव्यवस्थाओं के चलते कारगर साबित नहीं हुए थे लेकिन अब उन्हें पूरी तरह रेनोवेट कर संचालित कर दिया गया है और इनकी दीवारों पर स्वच्छता का संदेश और चित्रकारी की गई है.
फाइल फोटो

पटना. अब लोगों को पटना में शौचालय के जाना है तो परेशान नहीं होना पड़ेगा. पटना नगर निगम की ओर से शहर में 52 स्थानों पर मॉड्यूलर टॉयलेट्स बनाए गए हैं और इन्हें फ्री भी किया गया है. इन मॉड्यूलर टॉयलेट्स का संचालन भी शुरू हो चुका है. पटना में मॉड्यूलर टॉयलेट्स की गिनती 164 है. इन मॉड्यूलर टॉयलेट्स को गूगल पर भी सर्च किया जा सकता है. पटना के लोगों की ओर से इनका इस्तेमाल भी शुरू कर दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि पटना में मॉड्यूलर टॉयलेट्स दो साल पहले बनाए गए थे. व्यवस्थाओं की कमी के चलते इन्हें चालू नहीं किया गया था. अब रेनोवेशन के बाद तमाम व्यवस्थाएं करने के बाद इन्हें चालू कर दिया गया है. इन सुलभ शौचालयों की देखरेख की जिम्मेदारी और संचालन वार्ड स्तर पर स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई है. मॉडयूलर टॉयलेट्स की देखरेख एवं संचालन सुलभ इंटरनेशनल को दी गई है. सभी शौचालयों का रेनोवेशन का काम पूरा हो चुका है और उनकी दीवारों पर स्वच्छता का संदेश लिखे गए हैं.

पटना: भारत में बनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के 98,700 वॉयल बिहार को मिलेंगे

पटना निगम की ओर से बनाए गए इन शौचालयों की पहचान नीले रंग के दीवारों से हो जाती है. स्वच्छता की थीम पर दीवारों पर खूबसूरत चित्रकारी भी कराई गई है. इस ब्लू टॉयलेट कैंपेन को लोगों की अनुकूल प्रतिक्रिया मिल रही है. पटना नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के मुताबिक लोगों को पटना को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करना होगा. कोई सड़क पर गंदगी फैलाता दिखे तो उसे तुरंत टोकें. लोग गूगल टॉयलेट लोकेटर एप से शौचालय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें