पटना: कोरोना के 308 नए संक्रमित सामने आए, एक्टिव केसों की गिनती बढ़कर हुई 2254

Smart News Team, Last updated: Sat, 31st Oct 2020, 7:12 PM IST
  • कोरोना के मामले लगातार सामने आना का सिलसिला बरकरार है. कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई. जिनमें से तीन मरीज पटना एम्स और 1 मरीज का पीएमसीएच में भर्ती था. 308 मरीज जो कोरोना संक्रमित मिले हैं उनमें से भी सात मरीज पटना के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं.
कोरोना के शुक्रवार को 308 नए मामले सामने आए

पटना. जिले में शुक्रवार को कुल 308 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब संक्रमितों की कुल संख्या 35671 हो गई है. जिसमें से 2254 एक्टिव संक्रमित हैं. चुनावों से पहले इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों का मिलना एक बड़ी चुनौती बन गई है. हालांकि 33152 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है.

पटना एम्स में कोरोना के तीन मरीजो की मौत हो गई और यहां 18 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिनमें से सात मरीज पटना के ही रहने वाले हैं. ये मरीज खाजपुरा, बोरिंग रोड, महावीर नगर, फुलवारीशरीफ, दानापुर कैंट, अगमकुआं और परसा बाजार इलाके के वसनीक हैं. इसके अलावा यहां से 13 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई. पीएमसीएच में लिए 736 सैंपलों में से 21 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. कोविड अस्पताल में 30 मरीजों का ईलाज किया जा रहा है. सारण की रहने वाली महिला की मौत हो गई. इसके अलावा आईजीआईएमएस में 2600 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें से 49 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बिहार चुनाव: दीपांकर भट्टाचार्य बोले- 'आगाज़ अच्छा है अंजाम भी बेहतर होगा'

गौर हो कि राज्य में पिछले 5 दिनों से कोरोना संक्रमित मरीज 1000 से कम सामने आ रहे थे लेकिन शुक्रवार को फिर 1000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जानकारी अनुसार शुक्रवार को 145913 सैंपलों की जांच के बाद 1018 नए संक्रमित मरीज मिले.

कोरोना के बीच अब डेंगू भी दिखा रहा असर: दानापुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 27 के बेलतल इलाके में लोग डेंगू की भी चपेट में आने लगे हैं. इलाके के आधा दर्जन से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. दानापुर की निजी लैब में इन लोगों के जांच करवाई थी और अब नर्सिंग हाेम में इलाज करवा रहे हैं. इलाके के लोगों का कहना है कि निगम प्रशासन की ओर से यहां कोई छिड़काव नहीं किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें