पटना में कोरोना से 4 की मौत, 250 नए संक्रमित मिले, अब तक 32 293 संक्रमित मिले
- कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जांच को तेज किया गया है. शनिवार को जांच के लिए भेजे गए सैंपल में से 250 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. अब जिले में एक्टिव केस 2257 हो गए हैं.
_1602925076618_1602925082772_1603005043131_1603005645099.jpg)
पटना. कोरोना से रोजाना 200 से ऊपर नए संक्रमित मरीज सामने आने का सिलिसिला लगातार जारी है. शनिवार को जिले में कोरोना से चार लोगों की मौत और 250 नए संक्रमित मिलने की खबर है. अब तक जिले में 32293 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 29793 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इसके अलावा अभी भी 2257 एक्टिव केस है.
आईजीआईएमएस में जांच के लिए 2613 सैंपल भेजे गए थे. जिनमें से 61 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव सामने आई है. एम्स में 23 नए मरीज कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए दाखिल किए गए हैं. इन मरीजों में अकेले पटना से ही 12 मरीज हैं, जो कोरोना संक्रमित होने के बाद भर्ती किए गए हैं. इसके अलावा यहां से 10 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दी गई है जबकि इलाज के दौरान तीन मरीजों की मौत भी हुई है. जिन मरीजों की मौत हुई है. उनमें राजकुमार झा निवासी गोड्डा, गणेश सिंह निवासी बेगुसराए और राजेश कुमार निवासी पटना शामिल हैं.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के हेलीकॉप्टर के साथ पटना एयरपोर्ट पर हादसा
गौर हो कि अब तक एनएमसीएच में 186 कोरोना मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. एनएमसीएच में शनिवार को सात नए कोरोना संक्रमित मरीज दाखिल हुए हैं. जिनमें से चार मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. गौर हो कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई है और अब यहां केवल 20 मरीज दाखिल हैं. राज्य में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जांच को तेज किया गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 1173 नए कोरोना संक्रमित मिले। अब राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 203060 हो गई है।
अन्य खबरें
पटना हेलीकॉप्टर हादसे की होगी जांच, CCTV करेंगे मदद, अधिकारियों पर लटकी तलवार
पूर्णिया के IG विनोद कुमार का कोरोना से निधन, पटना एम्स में थे भर्ती