Video: 'कच्चा बादाम' के बाद अब बिहार के इस चाय वाले ने मचाया धमाल, छोड़ा सबको पीछे
- पटना का एक चाय वाला अलग अंदाज में चाय बेचने के लिए प्रसिद्ध है. इसकी चाय पीने के साथ-साथ लोग इसका रैप सुनने के लिए भी यहां भीड़ लगाए रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी रैप गाते हुए चाय बेचने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पटना. साइकिल पर कच्चा बादाम बेचने वाले भुबन बड्याकर 'कच्चे बादाम' गाना गाकर आज सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है. उनकी दीवानगी का आलम यह है कि इंस्टाग्राम खोलते ही सबसे पहले कच्चे बदाम गाने में लोग ठुमकते नजर आते हैं. अब इसके बाद पटना का एक चाय वाला अलग अंदाज में चाय बेचने के लिए प्रसिद्ध है. इसकी चाय पीने के साथ-साथ लोग इसका रैप सुनने के लिए भी यहां भीड़ लगाए रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी रैप गाते हुए चाय बेचने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आज सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिसके जरिए किस्मत बदलते वक्त नही लगता. रातों-रात किस्मत का तारा ऐसे चमकता है कि आप यकीन भी नहीं कर पाते. हाल ही में कच्चा बादाम वाले भुबन बड्याकर को ही देख लीजिए. वहीं अब पटना के सोनू कुमार नाम के युवक की चाय उनके रैप की वजह से सुर्खियों में आ गई है.
'कच्चा बादाम' छोड़िए... आ गई 'पकी चाय'! आपने पी क्या? पीना है तो पटना के मुसल्लहपुर हाट जाना होगा.. फिलहाल वीडियो देखिए और सोशल मीडिया का 'स्वाद' लीजिए .परमानंद की रिपोर्ट. pic.twitter.com/Dula6y6q9K
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) March 5, 2022
रैप सुनाकर बेचता है चाय
सोनू पटना के मुसल्लहपुर इलाके में ‘मेरियो रैपर कल्चर चाय कॉफी शॉप’ के नाम से एक ठेले पर दुकान लगाता है. चाय बनाते समय की बात करें या चाय देते, सोनू हमेशा ही रैप सॉन्ग गाकर अपने ग्राहकों को खुश करता है. ग्राहक सोनू के इस अंदाज को काफी पसंद भी करते हैं.
लगती रहती है दुकान में भीड़
ग्राहकों की माने तो सोनू के रैप के साथ साथ उसकी चाय में भी स्वाद होता है और उसके बनाने का अंदाज तो अलग है. चाय पीने के साथ साथ मनोरंजन भी हो जाता है. सोनू के इसी अंदाज के कारण उसकी दुकान पर भीड़ लगी है.
23 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
सोनू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग सोनू के रैप को काफी पसंद कर रहे हैं. सोनू की वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया गया है. अब तक इस वीडिो को 23 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
लोगों ने वीडियो देखर अपी प्रतिक्रियाएं भी साक्षा किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'वाह सोनू भाई कमाल कर दिया है.' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'इस दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है.'
अन्य खबरें
Holi 2022: होली के डेट का लेकर है कंफ्यूजन तो न हो परेशान, जानें 18 या 19 कब मनेगा रंगोत्सव
Holi 2022: होली से 15 दिन पहले ही शुरू हो जाता है रंगोत्सव, मनाए जाते हैं ये पर्व
हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में 16 सालों से शिवरात्रि की पूजा कर रहा मुस्लिम परिव
Viral video: 102 साल के बुजुर्ग ने 100 मीटर रेस का तोड़ा रिकार्ड, फिटनेस देख रह जाएंगे दंग